MP Bajrang Dal: दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर एक्शन लेने की मांग , ट्विट कर लगाया जैन सिद्ध में उत्पात शुरू करने का आरोप

MP Bajrang Dal: दिग्विजय सिंह ने  बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर एक्शन लेने की मांग , ट्विट कर लगाया जैन सिद्ध में  उत्पात शुरू करने का  आरोप
X
ध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री और DGP को ट्वीट करते हुए लिखा है कि , 'श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर (दमोह) में कल रात से बजरंग दल के कथित असामाजिक तत्व शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रहे कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है । यही नही प्रदेश में अब भाजपा और कांग्रेस के बीच बजरंग दल भी एक मुद्दा बना हुआ है । जिसकों लेकर बार बार बयानबाजी जारी है ।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर एक्शन लेने की मांग की

इसी क्रम में अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री और DGP को ट्वीट करते हुए लिखा है कि , 'श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर (दमोह) में कल रात से बजरंग दल के कथित असामाजिक तत्व शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं। स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है। यह गंभीर विषय है। प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे।

हाल ही मे कहा था नहीं लगाएंगे पर प्रतिबंध

दरअसल हाल ही में जब भोपाल में दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया था कि क्या सत्ता में आने पर कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी तो उन्‍होंने कहा कि हम प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन, जो गुंडे हैं और दंगों में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Next Story