Digvijay singh : दिग्विजय सिंह ने किया पीएम मोदी से अनुरोध , कही यह बात

Digvijay singh : दिग्विजय सिंह ने किया पीएम मोदी से अनुरोध , कही यह बात
X
पूर्व मुख्यमंत्री ने चंद्रयान-3 के लिए वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा है कि भारत सरकार के द्वारा इसरो के वैज्ञानिकों को 17 महीने से सैलरी नहीं दी गई है ।

बुधनी । मध्य प्रदेश मैं इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा भाजपा सरकार की खामियों को बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कांग्रेस को जनता विरोधी बता रही हैं । इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है । पूर्व मुख्यमंत्री ने चंद्रयान-3 के लिए वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा है कि भारत सरकार के द्वारा इसरो के वैज्ञानिकों को 17 महीने से सैलरी नहीं दी गई है ।

हुआ यह की पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी पहुंचे थे । जहां पर उनका स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया । इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया और कहा कि चंद्रयान- 3 मिशन भारत के लिए गर्व की बात है । मुझे पूरी उम्मीद है यह मिशन जरुर सफल होगा । लेकिन भारत का यह लक्ष्य आज नहीं बना इस लक्ष्य को तो इंदिरा गांधी के द्वारा जवाहरलाल नेहरू के सपने को साकार करते हुए इसरो के गठन से ही बनाया गया है । आज हमें इस बात पर गर्व है कि वैज्ञानिकों द्वारा चांद तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है और पूरी उम्मीद है आज शाम तक भारत जरुर सफल होगा ।

मीडिया से आगे बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज मैं पीएम मोदी से अनुरोध करना चाहूंगा कि जो वैज्ञानिक हमें चंद्रमा में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और लगातार कार्य करते रहते हैं । उन्हें आपकी सरकार ने 17 महीने का वेतन नहीं दिया है , कृपया करके आप उनके सम्मान में यह वेतन दिलवा दो ।

Tags

Next Story