Digvijay Singh : मप्र भाजपा सहप्रभारी को 2 साल की मिली सजा , दिग्विजय सिंह ने भाजपा को घेरा

Digvijay Singh : मप्र भाजपा सहप्रभारी को 2 साल की मिली सजा ,  दिग्विजय सिंह ने भाजपा को घेरा
X
उत्तर प्रदेश के इटावा से बीजेपी के सांसद रामशंकर कठेरिया को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है । कठेरिया पर 2011 में बिजली आपूर्ति कंपनी के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप है।

भोपाल । उत्तर प्रदेश के इटावा से बीजेपी के सांसद रामशंकर कठेरिया को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है । कठेरिया पर 2011 में बिजली आपूर्ति कंपनी के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप है। अब कोर्ट के ऑर्डर के बाद उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने की संभावना है।

एमपी बीजेपी के सह प्रभारी भी है कठेरिया

भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है । आप को बता दे कि कठेरिया यूपी की इटावा सीट से बीजेपी सांसद होने के साथ साथ एमपी बीजेपी के सह प्रभारी भी है ।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान आया सामने

रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा सुनाए जाने के मामले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा सांसद रामशंकर कठेरिया जी को सजा हुई है अब यह देखते हैं कि राहुल गांधी जी की सदस्यता तो 24 घंटे में समाप्त कर दी गई थी। इनकी सदस्यता समाप्त होती है या नहीं होती है? पता चलेगा!

इसी से पता चलेगा कि माननीय लोकसभा के हमारे अध्यक्ष कितनी निष्पक्षता से काम करते हैं? और साथ में जब राहुल गांधी की सजा को स्थगित कर दिया गया है स्टे मिल गया है तो उनकी सदस्यता कब तक बहाल होती है इस पर भी हम देखते हैं।

Tags

Next Story