paramedical colleges : दिग्विजय सिंह ने पैरामेडिकल कॉलेजों में गड़बड़ी का उठाया मामला , सीएम को लिखा पत्र

paramedical colleges : दिग्विजय सिंह ने पैरामेडिकल कॉलेजों में गड़बड़ी का  उठाया मामला , सीएम को लिखा पत्र
X
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पैरामेडिकल कॉलेजों में गड़बड़ी का मामला उठाया है और इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है । इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मांग की है कि सीधी जिले में संचालित पैरामेडिकल कॉलेजों में हो रही गड़बड़ियों की शासन स्तर से जांच कराते हुये फर्जी संस्थानों की मान्यता समाप्त करें और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये।

भोपाल। मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रही कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।

दिग्विजय सिंह ने पैरामेडिकल कॉलेजों में गड़बड़ी का मामला उठाया

इसी क्रम में अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पैरामेडिकल कॉलेजों में गड़बड़ी का मामला उठाया है और इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है । इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मांग की है कि सीधी जिले में संचालित पैरामेडिकल कॉलेजों में हो रही गड़बड़ियों की शासन स्तर से जांच कराते हुये फर्जी संस्थानों की मान्यता समाप्त करें और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये।

क्या लिखा है पत्र मे

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र मे लिखा है कि श्री विक्रांत सिंह परिहार एवं अन्य सदस्य, एन.एस.यू.आई. मध्यप्रदेश का शिकायती पत्र मूलतः आपकी ओर अग्रेषित है। आवेदकगणों ने सीधी जिले में संचालित पैरामेडिकल कॉलेजों में विगत कई वर्षो से भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं व्याप्त होने की शिकायत की है।

एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ताओं ने बताया है कि विगत कुछ दिवस सीधी जिले के माता श्री पैरामेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एक आदिवासी छात्रा से जबरन उसकी छात्रवृत्ति की राशि आहरित करने तथा फर्जी अंकसूची प्रदान की गई है। छात्रा द्वारा वर्ष 2018-19 में डी.एम.एल.टी. (दो वर्षीय डिप्लोमा) कोर्स में प्रवेश लिया गया था, जबकि कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा को सत्र 2019-20 में प्रवेश दिया और बिना कोई परीक्षा के फर्जी अंकसूची प्रदान की है जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो कॉलेज संचालक एवं कर्मचारियों द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई।

श्री परिहार ने बताया है कि सीधी जिले के लगभग सभी पैरामेडिकल कॉलेज का भवन मानक अनुसार नही है एक ही बिल्डिंग में दो-दो कॉलेज चल रहे है। इनमें कार्य करने वाले स्टॉफ एवं चिकित्सकों की भूमिका भी संदिग्ध है। मध्यप्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल भोपाल द्वारा जारी बिना जांच के एन.ओ.सी प्रदान की गई है जबकि एन.ओ.सी. मिलने के पश्चात भी चंद कमरों में कॉलेज संचालित किये जाने रहे है। आवेदकगणों ने सीधी जिले में संचालित सभी पैरामेडिकल कॉलेजों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों की उच्च स्तर से जांच कराये जाने का निवेदन किया है।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि सीधी जिले में संचालित पैरामेडिकल कॉलेजों में हो रही गड़बड़ियों की शासन स्तर से जांच कराते हुये फर्जी संस्थानों की मान्यता समाप्त करें और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये। सहयोग के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

Tags

Next Story