Digvijay Singh Statement : दिग्विजय सिंह के बयान पर राजनीति गर्म , कहा पहले भी 'सनातन धर्म' में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन होते रहे

भोपाल । तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हिंदू धर्म पर विवादित बयान दिया था । जिस पर देश भर में राजनीति गर्मा गई है । इस के कारण भाजपा लगातार कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन पर हमलावर है अब इस पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है । मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि किसी भी धर्म पर टिप्पणी करने से पहले किसी को भी सोचना चाहिए ।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नेहरू नगर में आयोजित मटकी फोड़ महोत्सव में पहुंचे थे इस कार्यक्रम को स्ठानीय कांग्रेस विधायक और पूर्व कानून मंत्री पीसीसी शर्मा ने आयोजित कराया था । इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी पहूंचे थे । इस मौके पर पूर्व सीएम ने मीडिया से बातचीत की और उदयनिधि स्टालिन ने हिंदू धर्म पर विवादित बयान के सवाल पर कहा कि 'संतन धर्म' अनादिकाल से चला हुआ है। इससे पहले भी 'सनातन धर्म' में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन होते रहे हैं। आर्य समाज क्या था? यह उन्हीं कुरीतियों के खिलाफ एक आवाज़ थी। किसी भी धर्म पर टिप्पणी करने से पहले किसी को भी सोचना चाहिए ।
भाजपा ने बोला हमला
इस पर अब भाजपा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है । बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घेरा है और लिखा है कि सनातन धर्म में कुरीतियां बताते हुए आपको शर्म नहीं आई दिग्विजय सिंह जी...
आपने अगर एक शब्द भी दूसरों की कुरीतियों पर बोला होता तो भी समझ आता!
यहां-वहां की बात करने से अच्छा होता कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का विरोध कर कड़ी निंदा करते!
लेकिन वो आपसे होगा नहीं, क्योंकि आपकी रगों में भी सनातन और हिन्दू धर्म का विरोध फुर्ती भरकर दौड़ता है, तभी तो-
- आपको भगवा में आतंकवाद दिखता है
- 26/11 के हमलों में आईएसआईएस से ज्यादा RSS नजर आती है
- बजरंग दल में गुंडे और जाकिर नाईक में शांतिदूत नजर आता है
- ओसामा और लादेन को जी कहकर पुकारते हैं
आप भूल गये क्या जब आपके हिन्दू विरोधी बयान के चलते AICC के सदस्य विश्वबंधु राय ने सोनिया गांधी से मांग कर आपके हिन्दू विरोधी बयानों पर रोक लगाने की मांग की थी... लेकिन रोक न लग सकी, क्योंकि कांग्रेस में जैसे नागनाथ वैसे सांपनाथ! याद रखिए, सनातन विरोधी करतूतों के चलते घमंडिया गठबंधन तो औंधे मुंह गिरेगा ही, मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ होना तय है!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS