MP NEWS; कमलनाथ के वायरल वीडियो पर दिग्विजय ने किया ट्वीट, लिखा- दो मित्रों में मतभेद होना स्वाभाविक ही है, जानें पूरा मामला

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधान चुनाव कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस द्वार पहले उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया। तो वही आज कांग्रेस ने वचन पत्र भी जारी कर दिया है। जिसमे कांग्रेस ने किसान, महिला और यूथ को साधने का प्रयास किया है। ताकि एक बार फिर जनता का विश्वास हासिल कर प्रदेश में राज कर सके। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे कमलनाथ कहते दिख रहे है कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है।
भाजपा ने किया कमलनाथ का वीडियो वायरल
दरअसल, भाजपा ने सोमवार देर रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो जारी किया था जिसमें कमलनाथ वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों से कहते दिख रहे हैं कि दिग्विजय सिंह के कपड़े फड़ों और उन्हें बताना मत की मैंने ऐसा कहा है। हालांकि, पूरा वीडियो देखने से स्पष्ट होता है वे हंसी-मजाक में बोल रहे थे। लेकिन मीडिया में दोनों दिग्गजों के बीच अनबन की खबरें चलाई जा रही थी। जिसको लेकर कमलनाथ और दिग्विजय ने बयान जारी कर सियासी गलियारो को मे चल रही हलचल को गलत बताया।
कमलनाथ ने कहा- मैंने मजाक और प्यार में ये बात कही
इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस के घोषणा पत्र के मंच पर कमलनाथ ने कहा- मैंने इनको कुछ समय पहले पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। वो ये थी कि कमलनाथ के लिए आप पूरी गालियां खाइए। ये पावर ऑफ अटॉर्नी आज के दिन भी वैलिड है। मेरी गलती हो या नहीं हो, गाली खानी है। इसके बाद कमलनाथ ने कहा- मैंने मजाक और प्यार में ये बात कही थी। इस पर किसी को नाराज नहीं होना चाहिए।
दिग्विजय ने कहा कमलनाथ से मेरे पारिवारिक रिश्ता है
इसके साथ ही दिग्विजय ने इस वीडियो को लेकर कहा कि कमल नाथ जी से मेरे पारिवारिक रिश्ता 1970 से है। हमारे बीच में कई बार कई मुद्दों पर मतभेद रहे है। दो मित्रों में मतभेद होना स्वाभाविक ही है लेकिन मनभेद नहीं रहे। एमपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के समय मेरे और कमल नाथ जी के बीच का मज़ाक़िया संवाद। अवश्य सुनिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS