दिग्विजय का आरोप, अवैध खनन वीडी की सहमति से, अफसरों के साथ मंत्री भी शामिल, लोकायुक्त में शिकायत

दिग्विजय का आरोप, अवैध खनन वीडी की सहमति से, अफसरों के साथ मंत्री भी शामिल, लोकायुक्त में शिकायत
X
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्होंने लोकायुक्त को शपथ पत्र देकर शिकायत की है कि पन्ना जिले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति से रेत का अवैध खनन हो रहा है। इसमें कलेक्टर, जिला खनन अधिकारी के साथ विभाग के मंत्री शामिल हैं। उन्हाेंने लोकायुक्त पुलिस से इसकी जांच कराने की मांग की है।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को 12 बजे लोकायुक्त कार्यालय पहुंच कर प्रदेश खासकर बुंदेलखंड के पन्ना जिले में रेत के अवैध खनन की शिकायत की है। सिंह ने बताया कि उन्होंने लोकायुक्त को शपथ पत्र देकर शिकायत की है कि पन्ना जिले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति से रेत का अवैध खनन हो रहा है। वीडी क्षेत्र के सांसद भी है। इस अवैध खनन में ठेकेदार , कलेक्टर, जिला खनन अधिकारी के साथ विभाग के मंत्री भी शामिल हैं। उन्हाेंने आग्रह किया है कि लोकायुक्त पुलिस से इसकी जांच कराई जाए। सिंह ने कहा कि होशंगाबाद के कलेक्टर ने भी इस ठेकेदार को नोटिस जारी कर रखा है। इसका काम हरियाणा में भी चलता है। सिंह ने कहा कि लोगों के खेतों में पड़ी रेत को भी अवैध तरीके से खनन कर अवैध कमाई की जा रही है।

Tags

Next Story