BHOPAL : वोटिंग को लेकर लोगों का जोश हाई, लाठी और कुर्सी के सहारे दिव्यांगों और बुजुर्ग पहुंचे मतदान केंद्र, वीडियो वायरल

BHOPAL : वोटिंग को लेकर लोगों का जोश हाई, लाठी और कुर्सी के सहारे दिव्यांगों और बुजुर्ग पहुंचे मतदान केंद्र, वीडियो वायरल
X
बता दें कि ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। जहां मतदान केंद्रों में भारी अव्यवस्था दिखाई दी। जहां व्हील चेयर नहीं होने की वजह से दिव्यांग और बुजुर्ग लोग मतदान करने के लिए बहुत परेशान हुए। इस दौरान कुछ दिव्यांगों को लाठी और कुर्सी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचना पड़ा

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त जोश है। शुक्रवार सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई है। आम जनता से लेकर प्रदेश के राजनेता तक बड़ी तादाद में मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे है। इस दौरान आज पोलिंग बूथों पर अजब गजब नजारे भी दिखाई दिए। जहां एक तरफ चुनाव आयोग ने लोगों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम के वादे किये थे। तो वही इसके विपरीत एक तस्वीर हाल ही में सामने आई है। जहां दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता लाठी और कुर्सी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करते नजर आए।

मतदान केंद्रों में भारी अव्यवस्था दिखाई दी

बता दें कि ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। जहां मतदान केंद्रों में भारी अव्यवस्था दिखाई दी। जहां व्हील चेयर नहीं होने की वजह से दिव्यांग और बुजुर्ग लोग मतदान करने के लिए बहुत परेशान हुए। इस दौरान कुछ दिव्यांगों को लाठी और कुर्सी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचना पड़ा, तो वही कुछ असमर्थ लोग को उनके परिजन गोद में उठाकर मतदान करवाने के लिए पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो भोपाल के पिपलानी स्थित एक मतदान केंद्र से सामने आए हैं।

Tags

Next Story