बारिश से आफत: आज फिर बंद हाे गया नागपुर हाइवे, भोपाल में कभी भी खुल सकते भदभदा के गेट, खंडवा में स्कूलों की छुट्टी

बारिश से आफत: आज फिर बंद हाे गया नागपुर हाइवे, भोपाल में कभी भी खुल सकते भदभदा के गेट,  खंडवा में स्कूलों की छुट्टी
X
मध्यप्रदेश में बारिश के नाम पर आफत बरस रही है। लगातार बारिश से आज भी सुखतवा पुल के ऊपर से पानी जाने लगा, इसकी वजह से नागपुर हाईवे आज फिर बंद हो गया। कल भी हाईवे लगभग 11 घंटे बंद रहा था। खंडवा में बारिश से आबना नदी उफान पर है। किशोर कुमार समाधि स्थल और इंदौर रोड तक पानी आ गया है। मौसम को देखते हुए खंडवा प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों में 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्‌टी घोषित कर दी है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश के नाम पर आफत बरस रही है। लगातार बारिश से आज भी सुखतवा पुल के ऊपर से पानी जाने लगा, इसकी वजह से नागपुर हाईवे आज फिर बंद हो गया। कल भी हाईवे लगभग 11 घंटे बंद रहा था। खंडवा में बारिश से आबना नदी उफान पर है। किशोर कुमार समाधि स्थल और इंदौर रोड तक पानी आ गया है। मौसम को देखते हुए खंडवा प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों में 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्‌टी घोषित कर दी है। खरगोन में कुंदा, केवटा और वेदा नदी उफना कर चल रही हैं।

कभी भी खुल सकते हैं भदभदा के गेट

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीच बीच में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार बारिश से भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर 1664.85 फीट तक पहुंच गया। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 है। भदभदा के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।

तवा डेम के पानी से बाढ़ का खतरा

बारिश के कारण तवा बांध का पानी लगातार गेट खोल कर छोड़ना पड़ रहा है। यह पानी 32 किलोमीटर आगे नर्मदापुरम शहर के पास बांद्राभान में नर्मदा नदी में मिलता है। इससे हरदा, देवास, सीहोर, खरगोन, बड़वानी के नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है। खंडवा में इंदिरा सागर बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इंदिरा सागर के गेट खुलने की संभावना है, इससे पहले ओंकारेश्वर डैम से एक-दो दिन में पानी छोड़ा जा सकता है।



Tags

Next Story