CM SHIVRAJ DELHI TOUR : दिल्ली दौरे पर शिवराज, अमित शाह और जेपी नड्डा से जरूरी विषयों पर चर्चा

CM SHIVRAJ DELHI TOUR : दिल्ली दौरे पर शिवराज, अमित शाह और जेपी नड्डा से जरूरी विषयों पर चर्चा
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर हैं। जहां वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर पहुंचे मुलाकात करते हुए चर्चा करेंगे। अमित शाह से मुलाकात करते हुए शिवराज ने मध्यप्रदेश के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी देते हुए चर्चा की।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) दिल्ली दौरे (delhi tour) पर हैं। जहां वह केंद्रीय गृहमंत्री (home minister) अमित शाह (amit saha) से मुलाकात करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) से उनके आवास पर पहुंचे मुलाकात करते हुए चर्चा करेंगे। अमित शाह से मुलाकात करते हुए शिवराज ने मध्यप्रदेश के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी देते हुए चर्चा की।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शाह ने राजनीती मुद्दों पर चर्चा करते हुए जरूरी मार्गदर्शन भी मुख्यमंत्री शिवराज को दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा की गई।

मुद्दों पर होगा विचार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचेंगे जहां वह अपनी पार्टी के संगठन, मध्यप्रदेश में जनसंपर्क अभियान सहित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र सरकार में नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा महाजनसंपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिस पर दोनों नेताओं के बीच कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

प्रदेश में भाजपा सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुचाने सहित पार्टी की गतिविधियों को लेकर इन बडे नेताओं के बीच चर्चा होगी। प्रदेश की राजनीति में अलग अलग मुद्दों को लेकर चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही प्रदेश में मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

Tags

Next Story