MP NEWS: घिनौनी हरकत ! राजधानी में कुछ मुस्लिम युवकों ने एक युवक को बनाया कुत्ता, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

MP NEWS: घिनौनी हरकत ! राजधानी में कुछ मुस्लिम युवकों ने एक युवक को बनाया कुत्ता, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
X
राजधानी में घातक फिल्म की तर्ज पर एक युवक को बिलाल,फैजान,साहिल, समीर,मुफीद ने कुत्ता बनाया हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का हैं, इसकी जानकारी सामने नही आई है।

भोपाल। राजधानी में घातक फिल्म की तर्ज पर एक युवक को बिलाल,फैजान,साहिल, समीर,मुफीद ने कुत्ता बनाया हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का हैं, इसकी जानकारी सामने नही आई है।लेकिन इस विडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि किस तरह युवक के गले मे बेल्ट डालकर जानवर की तरह हरकत की गई। वीडियो टीलाजमालपुरा थाना इलाके का बताया जा रहा है।

24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर भोपाल को घटना के जांच के आदेश दिए गए है। कुत्ता बनाने की घटना की 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं ।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल में लड़के को कुत्ता बनाकर मारपीट के मामले का वीडियो मैंने देखा है, मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है, पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

2 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच

वहीं निवाड़ी में पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट के मामले पर मामले में हेड कांस्टेबल समेत 2 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। बता दें कि जिले के गुआवली में रहने वाले ऋषि ठाकुर के साथ टेहरका थाने के पांच पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की थी। जानकारी देते हुए घायल ऋषि ठाकुर ने बताया कि उसे नीरज सिंह बेस नाम के युवक से 2 हजार रूपये लेना थे। जब ऋषि ने नीरज से पैसे मांगे तो गाली गलौच करते हुए ऋषि के साथ जमकर मारपीट की थी।

कांग्रेस खिलवाड़ कर रही

नारी सम्मान योजना के फॉर्म पर समोसे और कचोड़ी बिकने पर कहा कि कांग्रेस की यह नारी सम्मान योजना नहीं, नारी अपनाम की योजना प्रतीत हो रही है, नारी शक्ति के साथ कांग्रेस खिलवाड़ कर रही है।

Tags

Next Story