Disproportionate Assets Case : लोकायुक्त ने अपेक्स बैंक प्रबंधक से जीएम की सैलरी की मांगी जानकारी

Disproportionate Assets Case : लोकायुक्त ने अपेक्स बैंक प्रबंधक से जीएम की सैलरी की मांगी जानकारी
X
लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले के अपेक्स बैंक के तत्कालीन जीएम आरोपी अमर सिंह यादव के वेतन की जानकारी बैंक के प्रबंध संचालक से मांगी है।

भोपाल। लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले के अपेक्स बैंक के तत्कालीन जीएम आरोपी अमर सिंह यादव के वेतन की जानकारी बैंक के प्रबंध संचालक से मांगी है। साल 2011 में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना के अनुक्रम में बैंक ने आरोपी अमर सिंह को वेतन के रूप में प्राप्त आय के संबंध में 6 सितंबर 2011 को गणना पत्रक के माध्यम से जानकारी भेजी थी।

जवाब सही नहीं देने की वजह से अटकी थी जांच

विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला ने बैंक को पत्र लिखकर कहा है कि आपके द्वारा भेजी गई जानकारी में यह साफ नहीं किया गया है कि उक्त वेतन से प्राप्त आय आरोपी अमर सिंह यादव को प्राप्त सकल आय है अथवा कटौती के बाद मिली शुद्ध आय है। इसलिए विवेचना के लिए सकल आय और शुद्ध आय की स्पष्टता के वास्ते आरोपी की सरकारी सेवा के दौरान प्राप्त आय का विवरण भेजा जाए।

Tags

Next Story