खाना को लेकर विवाद, बदमाशों ने ढाबा मालिक की कर दी हत्या, नशे में थे सभी आरोपी

खाना को लेकर विवाद, बदमाशों ने ढाबा मालिक की कर दी हत्या, नशे में थे सभी आरोपी
X
विवाद के दौरान सभी ने मिलकर ढाबे के मालिक राजू उस्ताद के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। जिससे राजू गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर घायल राजू उस्ताद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया।

देवास. जिले के सोनकच्छ में गंर्धवपुरी फाटे पर ढाबा संचालक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी मौत हो गई।दरअसल देवास-भोपाल हाईवे पर सोनकच्छ के गंर्धवपुरी फाटे पर राजू पिता चांद खां जमादार निवासी वार्ड 10, सोनकच्छ का साईं कृपा ढाबा है। गुरुवार रात करीब 9 बजे ढाबा संचालक राजू जमादार ढाबे पर थे। तभी संजू उर्फ संजय मालवीय निवासी डाकबंगला रोड, सोनकच्छ अपने तीन अन्य साथियों के साथ बाइक से आया।

संजू ने ढाबे के मालिक राजू से खाना लगाने की बात कही। जिस पर राजू ने लॉकडाउन और ढाबा बंद करने का समय होने के बाद कहीं। लेकिन संजू मालवीय और उसके साथियों ने खाना लगाने को लेकर दबाव डाला। इस बात को लेकर ढाबे के मालिक राजू का संजू मालवीय और उसके साथियों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान सभी ने मिलकर ढाबे के मालिक राजू उस्ताद के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। जिससे राजू गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर घायल राजू उस्ताद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया। जहां उसकी मौत हो गई।सोनकच्छ थाना पुलिस ने संजू और संजय मालवीय और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे।

Tags

Next Story