लॉकडाउन में रोकने पर होमगार्ड जवान से विवाद, महिला बोली- 'मुझे अपशब्द कहा इसलिए मुंह पर मारी चप्पल'

लॉकडाउन में रोकने पर होमगार्ड जवान से विवाद, महिला बोली- मुझे अपशब्द कहा इसलिए मुंह पर मारी चप्पल
X
आरोप है कि जवान ने महिला के बेटे की गाड़ी से चाबी निकाल ली और मास्क की जगह रूमाल बांधे होने पर चालान बनवाने की बात कहते हुए अपशब्द कह दिया। पढ़िए पूरी खबर-

खंडवा। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन का पालन करवाने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। इस दौरान पुलिस द्वारा आम लोगों से बदसलूकी और अभद्रता के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण पुलिस और आम लोगों के बीच विवाद भी हुए हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सामने आया है, जहां गाड़ी से चाबी निकालने और अपशब्द कहने पर होमगार्ड जवान को महिला ने थप्पड़ जड़ दिया।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां लॉकडाउन नियमों का पालन करवाने के लिए चालानी कार्रवाई में टीम खड़ी हुई थी। इस दौरान एक होमगार्ड जवान ने अपने बेटे के साथ काम पर जा रही महिला को रोक लिया। आरोप है कि जवान ने महिला के बेटे की गाड़ी से चाबी निकाल ली और मास्क की जगह रूमाल बांधे होने पर चालान बनवाने की बात कहते हुए अपशब्द कह दिया।

इससे महिला आक्रोशित हो गई और उसने जवान को एक थप्पड़ जड़ दिया। बात यहीं नहीं रुकी महिला ने अपने पैर से चप्पल निकालकर जवान को मारने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान लोगों ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत किया। अब महिला ने कोतवाली थाने को आवेदन देकर अपशब्द कहने वाले जवान पर कार्रवाई करने की मांग की हैl

महिला का कहना है कि- मैं खाना बनाने का काम करती हूँ, जब काम के लिए जा रही थी तो मुझे दो-तीन पुलिस वालों ने रोक लिया मैंने और मेरे लड़के ने मास्क भी लगाया था। हमें मास्क उतरवा कर दिखाने को कहा गया। इस दौरान मुझे अपशब्द भी कहे गये। इस पर मैंने पुलिसकर्मी के मुंह पर चप्पल मारी है।

Tags

Next Story