MP NEWS: जिला पंचायत अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक के बेटे को दी जान से मरने की धमकी, मामला दर्ज

डिंडौरी : मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासी घमासान जारी है। जहां एक तरफ राजनीती गलियारियों में वाद विवाद और आरोप प्रत्यरोप का दौर जारी है। तो वही दूसरी तरफ इसी सियासत में लोग एक दूसरे के जान के प्यासे हो रहे है। जिसका एक ताजा मामला डिंडौरी जिले से सामने आया है। जहां गुरुवार देर शाम जिला पंचायत अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक के बेटे को दी जान से मारने की धमकी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज
बता दें कि यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले का है। जहां धनोली ग्राम पंचायत के अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते और विधायक ओमकार मरकाम के बेटे नमः शिवाय मरकाम के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद शिवाय मरकाम ने पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने भी बयान और शियाकत के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते के खिलाफ रास्ता रोक कर जाने से मारने की धमकी देने पर 341,294,506 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार विधायक पुत्र नमः शिवाय मरकाम बुधवार की शाम धनोली ग्राम पंचायत के ग्राम बघरेली में कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में गाड़ी पार्किंग की सुविधा नहीं होने के चलते उन्होंने अपनी गाड़ी मच के बगल में लगा दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते भी गाड़ी से पहुंचे और गाड़ी पार्किंग को लेकर बहस करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को बाहर निकला गया। जिसके बाद शिवाय मरकाम ने अपने समर्थको के साथ पुलिस में अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS