संभाग कमिश्नर ने संभाला काम, राशन घोटाले पर जताई नाराजगी

संभाग कमिश्नर ने संभाला काम, राशन घोटाले पर जताई नाराजगी
X
बुधवार को संभाग कमिश्नर का काम संभालते ही नए कमिश्नर मानसिंह भयड़िया ने अफसरों की बैठक बुलाई, जिसमें पीडीएस दुकानों से बांटे जा रहे राशन को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दुकानों पर पीओएस मशीनों में आवाज आनी चाहिए।

एसडीएम करेंगे लोकसेवा केंद्रों की निगरानी

भोपाल। बुधवार को संभाग कमिश्नर का काम संभालते ही नए कमिश्नर मानसिंह भयड़िया ने अफसरों की बैठक बुलाई, जिसमें पीडीएस दुकानों से बांटे जा रहे राशन को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दुकानों पर पीओएस मशीनों में आवाज आनी चाहिए। इसके साथ महीने की सात तारीख से लेकर दस तारीख तक प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी की मौजूदगी में ही राशन बांटा जाए। उन्होंने गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार को दी। इधर कमिश्नर ने कहा कि जिले में चल रहे लोकसेवा केंद्रों की नियमित निगरानी एसडीएम करेंगे। जिसका जांच प्रतिवेदन प्रत्येक सप्ताह मेरी टेबिल पर होना चाहिए। मालूम हो कि मंगलवार को शासन ने नर्मदापुरम के संभाग कमिश्नर को भोपाल पदस्थ किया है, जबकि यहां पदस्थ संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा को मंत्रालय में पदस्थ किया है।

योजनाओं का फायदा देने में नंबर वन बनेगा संभाग

कमिश्नर ने कार्यभार गृहण करने के बाद अफसरों की बठक बुलाकर कहा कि संभाग को योजनाओं का फायदा पहुंचाने में नंबर वन बनाना ह, जिसके लिए विभाग सहित जिला स्तर पर नियमित मॉनीटरिंग की जरूरत ह। ऐसा करने से हम प्रदेश में नंबर वन बन सकते है।

खाद की समस्या पर रखें नजर

बैठक में कृषि और सहकारिता विभाग के अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि किसानों को खाद का वितरण सुचारू होना चाहिए। अगर कोई गड़बड़ी करता ह तो उस पर सख्त कार्यवाही करें। कमिश्नर ने धान खरीदी के दौरान किसानों के लिए इंतजाम किए जाएं। उन्होंने खराब सड़कों की मरम्मत करने की हिदायत भी पीडब्ल्यूडी के अफसरों को दी।

Tags

Next Story