INDORE NEWS: SI के बुरे व्यवहार की वजह से दिव्यांग युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक दिव्यांग युवक ने सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने मरने से पहले सब इंस्पेक्टर के नाम पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसे मरने से पहले युवक ने व्हाट्सप्प पर परिजनों को भेजा और सारी बात बताई।बता दें कि दिव्यांग युवक धोखाधड़ी की शिकायत करने द्वारकापुरी थाना पहुंचा था। लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। साथ ही उसके हालत का मजाक उड़ाया जा रहा था। जिससे आहत होकर युवक ने खुदखुशी कर ली।
द्वारकापुरी थाने का है पूरा मामला
बता दें कि ये घटना 1 अगस्त की देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मोहन पिता अमन पाल निवासी आकाश नगर के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई थी। इसकी शिकायत उसने कलेक्टर कार्यालय में की थी। जहां से युवक को एसपी दफ्तर भेजा गया और फिर वहां से द्वारकापुरी थाने पहुंचा। यहां पर सब इंस्पेक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। साथ ही इस दौरान उसके साथ गली गलौज भी की गई। जिसकी वजह से युवक काफी दुखी हो गया। इसके बाद युवक घर लौट आया और देर रात उसने अपने परिजन को मैसेज कर आपबीती बताई और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार में मातम छाया मातम
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की पहचान मोहन पाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहन की मौत को लेकर परिवार में मातम छाया हुआ है। फ़िलहाल इस मामले में सुब इंस्पेक्टर की तरफ से कई बयान सामने नहीं आय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS