DIWALI VACATION: स्कूल और कॉलेजों में दिवाली की छुट्टी आज से शुरू, चुनाव के बाद इस दिन से क्लासेज होंगे चालू, आदेश जारी

DIWALI VACATION: स्कूल और कॉलेजों में दिवाली की छुट्टी आज से शुरू,  चुनाव के बाद इस दिन से क्लासेज होंगे चालू, आदेश जारी
X
बता दें कि प्रदेश में 10 से 15 नवंबर तक स्कूलों में दिवाली के लिए अवकाश घोषित किया गया है । राज्य में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है और अगले दिन 18 नवंबर को शनिवार है। तो वही अगले दिन 19 नवंबर रविवार है। ऐसे में अब 20 नवंबर के बाद स्कूल खोले जाएंगे।

भोपाल ; मध्य प्रदेश सहित देशभर में इन दिनों दिवाली की धूम चारों तरह देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में आज से स्कूलों की छुट्टी भी शुरू हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत स्कूलों में दिवाली से लेकर चुनाव तक सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। यानि की स्कूल और कॉलेजों में पूरे 10 दिन की छुट्टी छात्रों को मिलेगी।

छात्रों को मिली 10 दिन की लंबी छुट्टी

बता दें कि प्रदेश में 10 से 15 नवंबर तक स्कूलों में दिवाली के लिए अवकाश घोषित किया गया है । राज्य में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है और अगले दिन 18 नवंबर को शनिवार है। तो वही अगले दिन 19 नवंबर रविवार है। ऐसे में अब 20 नवंबर के बाद स्कूल खोले जाएंगे। 10 दिन की लंबी छुट्टी की लेकर छात्रों में ख़ुशी की लहर है। बता दें कि चुनाव को लेकर स्कूलों में मतदान के लिए बूथ बनाया जाएगा। जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है।

Tags

Next Story