Doctor Protest : समान वेतनमान को लेकर आयुष डॉक्टरों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Doctor Protest : समान वेतनमान को लेकर आयुष डॉक्टरों ने किया जोरदार प्रदर्शन
X
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के समान वेतनमान देने की मांग को लेकर आयुष डॉक्टरों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को आयुर्वेदिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा समान वेतनमान की मांग को लेकर डॉक्टर्स ने काली पट्‌टी बांधकर खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल में विरोध दर्ज किया।

भोपाल। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के समान वेतनमान देने की मांग को लेकर आयुष डॉक्टरों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को आयुर्वेदिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा समान वेतनमान की मांग को लेकर डॉक्टर्स ने काली पट्‌टी बांधकर खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल में विरोध दर्ज किया। एसोसिएशन की सचिव डॉ. बबिता शर्मा ने बताया कि प्रदेश के शासकीय आयुष महा विद्यालयों में स्वशासी शिक्षकों के साथ शासन द्वारा उपेक्षा का व्यवहार किया जा रहा है। इनका वेतनमान प्रदेश के अन्य चिकित्सा शिक्षा जैसे पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा आदि के शिक्षकों की तुलना में बहुत कम है। डॉ. बबिता शर्मा ने बताया कि प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथ एवम यूनानी कुल 9 महाविद्यालयों में लगभग 250 शिक्षक कार्यरत है।

शासन को अवगत कराने का प्रयास

ये सभी वर्षों से वेतन संशोधन की मांग कर रहे है। कई बार शासन को ज्ञापन एवम आग्रह करने के बावजूद शासन की ओर से इस विषय पर अभी तक गंभीरता से विचार नहीं किया गया है तथा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। अतः मजबूरी वश अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मप्र के आयुष शिक्षकों के द्वारा आयुर्वेद टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन एक प्रदेशव्यापी चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। जिसकी शुरुआत में आयुष शिक्षकों ने सांकेतिक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपने कर्त्तव्य स्थलों पर कार्य कर एक बार फिर लंबे समय से विलंबित अपनी वेतन संशोधन की समस्या से शासन को अवगत कराने का प्रयास किया।

Tags

Next Story