Doctors and nursing staff : बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर समय तैयार डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ

Doctors and nursing staff  : बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर समय तैयार डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ
X
विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 से स्वस्थ इंदौर मिशन में इंडेक्स समूह के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ दे रहे सेवाएं

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से इंदौर में एक बड़ी पहल होने जा रही है। इस दिन से इंदौर की दो विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 से स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत होने जा रही है। विधायक रमेश मेंदोला व आकाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र 2 और 5 में स्वास्थ्य शिविर के साथ घर-घर पहुंचकर मरीजों की जांच की जा रही है। इसके तहत विधानसभा में आने वाले एक-एक घर के एक-एक सदस्य की न केवल स्वास्थ्य कुंडली बनेगी, बल्कि उनका नि:शुल्क इलाज भी होगा।

इंडेक्स समूह भी इस महाअभियान का हिस्सा बना है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ जांच कर रहे है।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,डीन डॅा.जीएस पटेल,एडशिनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने स्वास्थ्य शिविर के महाअभियान की सराहाना की। इंदौर शहर में रक्तदान महाशिविर के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इंदौर शहर के हर महाअभियान में इंडेक्स समूह की भागीदारी और सहयोग भी इस तरह जारी रहेगा।

Tags

Next Story