bhopal collector : जेपी अस्पताल मेंं करीब डेढ़ दर्जन डॉक्टरों पर गिरी गाज, ड्यूटी से गायब होने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

bhopal collector : जेपी अस्पताल मेंं करीब डेढ़ दर्जन डॉक्टरों पर गिरी गाज, ड्यूटी से गायब होने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
X
जेपी अस्पताल के करीब डेढ दर्जन डाक्टरों पर गाज गिर गई है। कलेक्टर भोपाल ने अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए ड्यूटी से गायब हुए डाक्टरों पर कडी कार्रवाई की है। कलेक्टर आशीष सिंह गुरूवार को शहर के दौरे पर रहे तभी वह अचानक जेपी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि करीब 20 डाक्टर अपने सीट से नदारद थे और अस्पताल में मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था।

भोपाल। जेपी अस्पताल (jp hospital) के करीब डेढ दर्जन डाक्टरों (doctors) पर गाज (action) गिर गई है। कलेक्टर (collector) भोपाल ने अस्पताल का औचक निरीक्षण (inquire) करते हुए ड्यूटी से गायब हुए डाक्टरों पर कडी कार्रवाई की है। कलेक्टर आशीष सिंह गुरूवार को शहर के दौरे पर रहे तभी वह अचानक जेपी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि करीब 20 डाक्टर अपने सीट से नदारद थे और अस्पताल में मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था।

मामले की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने भारी नराजगी जताते हुए तुरंत ही कार्रवाई के निर्देश दिए। शासकीय कार्रवाई के दौरान एक डाक्टर को निलंबित कर दिया गया और एक संंविदा डाक्टर की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई।

रोका गया वेतन

कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह को जानकारी दी गई ये सभी डाक्टर अक्सर अपने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतते हुए सीट से गायब रहते हैं। औचक निरीक्षण के दौरान मामले की सत्यता पाये जाने के बाद इन डाक्टरों पर गाज गिरी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार सीएमएचओ भोपाल ने निलंबन और संविदा सेवा समाप्त करने की कार्रवाई पूरी कर ली है।

इस मामले में 18 डाक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में उनके एक वेतन वृद्धि को रोकने तथा एक दिन का वेतन भी काटने की कार्रवाई की गई है। जेपी अस्पताल में कलेक्टर के दौरे से अफरा तफरी का महौल बना रहा।शासकीय कार्रवाई के दौरान अन्य कर्मचारियों के बीच घबराट देखी गई।

Tags

Next Story