Domestic Cylinders Blast : दर्जन भर घरेलू सिलेंड फटने से दहशत का महौल, कारोबारी के घर में लगी आग

Domestic Cylinders Blast : शिवपुरी। जिले में एक मकान में एक के बाद एक हुए धमाकों (Blast( से लोगों (Public) के बीच भारी दहशत (Dare) बन गई। धमाकों के साथ मकान में लगी आग (Faire) की लपटों को देखकर (Seen) हर कोई भयभीत हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जानहानि नहीं हुई है लेकिन घर के अंदर रखा लगभग पूरा सामान जलकर खाक हो गया है।
बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के धंदेरा गांव में एक साथ कई एलपीजी सिलेंडरों के ब्लास्ट होने से यह घटना घटी। सिलेंडरों के फटने से पूरे घर में आग फैल गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे की चपेट से लोग बच। धमाकों की घटना के बीच उस घर में मौजूद सभी सदस्य बारी बारी से घर के बाहर आ गये। इस बीच सिलेंडर के धमाकों के लगी आग से पूरा सामना जलाकर खाक हो गया।
मामले की जांच
इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को भी मौके पर दी गई। पुलिस के अनुसार धंदेरा गांव निवासी एक व्यक्ति अपने घर में राशन की दुकान खोली है। इसके साथ ही वह गैस सिलेंडर बेचने का काम भी करता है। उसके घर में रखे करीब एक दर्जन सिलेंडरों में अचानक ब्लास्ट होने से यह घटना घटी है। हालांकि पीडित परिवार का इस मामले में कहना है कि घर के पास गुजरी हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण से घटना हुई।
पुलिस ने पीडित परिवार के बयान के आधार पर जांच करनी शुरू कर दी है। पुलिस को यह भी शक है कि पीडित परिवार अगर सिलेंडर की खरीदी या विक्री का काम अवैध रूप से किया जाता होगा तो इस कारोबार का संचालन करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस की एक टीम धंदेरा गांव में है। जहां पूरी घटना की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS