Indore News: इंदौर में डबल मर्डर से मची सनसनी, हत्या के बाद आरोपी में 24 घंटे लाशों के पास ही बैठा रहा, जांच में जुटी पुलिस

Indore News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां के नवलखा इलाके में आईडीए मल्टी में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अफसर पिता किशोर धामंदे (76) और बड़ी बहन रमा अरोरा (53) की हत्या का आरोपी पुलिन उर्फ पुलकित फरार है। चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि उसने हत्या के तीसरे दिन अग्रवाल नगर में एटीएम से रुपए निकाले। वह बुधवार को मां की हत्या करने भी गया था, लेकिन मां ने दरवाजा नहीं खोला तो वह लौट गया। पिता उसे बहुत प्यार करते थे। जब उसके मनोरोग का पता चला तो अपनी उम्रदराज पत्नी और छोटी बेटी के बजाय बेटे के साथ रहना चुना। पत्नी और छोटी बेटी को सिलिकॉन सिटी में अलग फ्लैट में भेज दिया था।
संयोगितागंज पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिन धामंदे की तलाश में अब तक 65 से ज्यादा लाल टू व्हीलर खंगाली जा चुकी हैं। तकनीकी जांच में पता चला कि उसने हत्या के तीसरे दिन बुधवार को अग्रवाल नगर में एक एटीएम से पहले 10 और फिर 5 हजार रुपए निकाले। इस दौरान वह सिलिकॉन सिटी में मां के फ्लैट पर गया था। मां को उसकी हरकतें पता थीं, इसलिए उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, वरना उनकी भी हत्या हो जाती। आरोपी के जाने के कुछ घंटे बाद बुजुर्ग और उनकी बेटी की हत्या की जानकारी सामने आई थी।
पुलिस के अनुसार, तीन बहनों के बीच पुलिन परिवार का एकलौता बेटा था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था इसलिए बाणगंगा अस्पताल में छह महीने उसका इलाज भी कराना पड़ा था। हालांकि, पिता खुद ही उसे वापस घर ले आए और अपने साथ रखने लगे। पिता किशोर के अलावा जिस बड़ी बहन रमा की हत्या हुई है, वह तलाकशुदा थी और पिता की देखरेख की खातीवाला टैंक से आती-जाती रहती थी।
पुलिस को पता चला है कि मनोरोग के कारण पुलिन की हालत बेहद अजीब थी। मां और छोटी बहन अपने पति के साथ अलग रहने लगी और वह खुद अकेला पिता के साथ रहता था। बीच-बीच में बड़ी बहन आती थी। उसे लगता था कि पिता और बड़ी बहन उसकी शादी नहीं होने दे रहे और वह उन दोनों को ही मेंटल समझता था।
चौकीदार से भी मारपीट कर चुका है
जानकारी जुटाने के लिए वसुधैव कुटुम्बकम अपार्टमेंट में आरोपी के पड़ोसियों से बातचीत की। कोई भी उसकी सनक के कारण खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। यह बताया है कि पुलिन ने 2022 में बिल्डिंग के तत्कालीन चौकीदार केसरीमल से मारपीट कर दी थी। उसे बुरी तरह से चोट आई थी। बिल्डिंग के लोगों ने आपत्ति ली तो आरोपी के पिता किशोर ने ही बेटे का बचाव किय। यह बताया कि मेंटल स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस कम्प्लेंट भी हुई। करीब छह माह तक वह बाणगंगा के मानसिक चिकित्सालय में रहा, बाद में पिता ही उसे छुड़ाकर वापस ले आए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS