Bhopal Railway : मथुरा में यार्ड रिमॉडलिंग से प्रभावित होंगी भोपाल की दर्जनों ट्रेन, जानें किसे कब तक किया गया रद्द

Bhopal Railway : मथुरा में यार्ड रिमॉडलिंग से प्रभावित होंगी भोपाल की दर्जनों ट्रेन, जानें किसे कब तक किया गया रद्द
X
मथुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग प्रोजेक्ट में नान-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल प्रशासन ने 20 से अधिक ट्रेनों को जनवरी व फरवरी माह में रद्द कर दिया है।

भोपाल। मथुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग प्रोजेक्ट में नान-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल प्रशासन ने 20 से अधिक ट्रेनों को जनवरी व फरवरी माह में रद्द कर दिया है। इनमें अधिकतर ट्रेनें भोपाल रेल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी व बीना स्टेशन से होकर गुजरती हैं, जिन्हें जनवरी व फरवरी 2024 की अलग-अलग तारीखों में करीब 32 दिनों तक रद किया है। इनमें सर्वाधिक प्रभावित ट्रेन पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस, जबलपुर से कटरा तक जाने वाली ट्रेनें भी नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी। इसके चलते अगर आप जनवरी व फरवरी माह में ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने जा रहे हैं, तो पहले इन निरस्त ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर ले।

इन्हें किया गया रद्द

4ट्रेन क्रमांक 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 10 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी तक रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 04043 अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11, 18 व 25 जनवरी और 1 फरवरी को रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जनवरी से तीन फरवरी तक रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज 23 जनवरी से छह फरवरी तक रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस नौ, 16, 23 व 30 जनवरी को रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 जनवरी को रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 12121 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी और दो व चार फरवरी को रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 12122 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 22, 25, 27 व 29 जनवरी और दो व चार फरवरी को रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 12147 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 9, 16 व 30 जनवरी को रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 12148 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर 11 और 18 जनवरी व एक फरवरी को रद्द।

4 ट्रेन क्रमांक 12625 त्रिवेन्द्रम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 27 जनवरी से तीन फरवरी तक रद्द।

Tags

Next Story