आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए डीपीसी 30 को, जानिए कितने अफसरों का हो जाएगा प्रमोशन

भोपाल। आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए डीपीसी की तारीख बढ़ती जा रही है। पहले यह 21 दिसंबर को होना थी, इसके बाद तारीख बढ़कर 27 हो गई थी। इस दिन भी डीपीसी नहीं हाे सकी। अब यह बैठक 30 दिसंबर को होगी। इसके बाद नए साल में 11 आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के आदेश जारी हो जाएंगे। डीपीसी में 1997 बैच के अफसर एडीजी, 2004 बैच के आईजी और 2008 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी बन सकेंगे। 2009 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिया जा सकता है।
इन अफसरों को मिलेगा प्रमोशन
डीपीसी के जरिए 1997 बैच के आईपीएस मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा, आईजी जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईजी बीएसएफ सोलोमन यश के मिंज का एडीजी के पद पर प्रमोशन हो जाएगा। बैठक में 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा 2004 बैच के डीआईजी सीआईडी गौरव राजपूत, प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में पदस्थ संजय कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर इरशाद वली और भोपाल ग्रामीण डीआईजी संजय तिवारी का आईजी के पद पर प्रमोशन हो जाएगा। 2008 बैच के आईपीएस मुरैना एसपी ललित शाक्यवार और प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में पदस्थ जयदेवन ए और शियास ए को डीआईजी बनाए जाने पर विचार होगा। बैठक में 2009 बैच के आईपीएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने पर विचार किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS