आईपीएस के प्रमोशन के लिए 25 को होगी डीपीसी- एडीजी, आईजी और डीआईजी के लिए रेस में 52 अफसर

भोपाल - नए साल से पहले अफसरों को प्रमोशन देने की कवायद शुरू हो गई है। आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए 25 नवंबर को डीपीसी के लिए समय तय किया गया है। प्रमोशन की रेस में 52 अफसर शामिल है। हालांकि एसएसपी ने डीआईजी के लिए कई अफसरों को इंतजार भी करना पड़ सकता है। क्योंकि 25 अफसरों में से सिर्फ15 को ही डीआईजी बनाया जा सकता है। इसके अलावा एडीजी और आईजी के पद पर अफसरों की पदस्थापना होगी।
खास बात है कि डीपीसी के दौरान ही सलेक्शन ग्रेड देने पर भी राज्य सरकार विचार कर सकती है। इस डीपीसी में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, एसीएस होम राजेश राजौरा और डीजीपी सुधीर सक्सेना शामिल होंगे। साल 1998 बैच के अफसरों को एडीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। साल 2005 बैच के अफसर आईजी और साल 2009 बैच के अफसरों को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया जाएगा। साल 2010 बैच के सलेक्शन ग्रेड देने पर भी फैसला होगा। 23 अधिकारी सलेक्शन ग्रेड की सूची किए गए है। आईजी विवेक शर्मा और साजिद फरीद शापू को एडीजी बनाया जाएगा। इसी तरह एटीएस में पदस्थ डा आशीष और सुशांत सक्सेना को आईजी के पद पर प्रमोशन मिलेगा। डीआईजी के प्रमोशन में 25 अफसरो ंके नाम शामिल है। इसमें प्रमोशन के लिए डीपीसी के दौरान मशक्कत हो सकती है। माना जा रहा है कि डीपीसी के बाद ही अफसरों को प्रमोशन के साथ ही ट्रांसफर किया सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS