डीपीआई ने वर्ग-3 में दस्तावेज अपलोड करने की तारीख दो दिन और बढ़ाई

डीपीआई ने वर्ग-3 में दस्तावेज अपलोड करने की तारीख दो दिन और बढ़ाई
X
भोपाल। गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी है।

भोपाल। गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी है। पहले आखिरी तारीख 4 जनवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 6 जनवरी 2023 कर दिया गया है। उम्मीदवारों की प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट 8 दिन पहले जारी की थी। इस लिस्ट में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2020 (वर्ग-3) की मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया गया। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए पहले 4 जनवरी तक का समय दिया गया था। इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को काउंसलिंग पोर्टंल पर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने थे। दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हुई। इसकी अंतिम तारीख 4 जनवरी 2023 थी, जोअब 6 जनवरी कर दी गई है।

कुल 18527 पदों पर होना है भर्ती:

स्कूल शिक्षा 11098 व जनजातीय कार्य विभाग के 7429 पदों सहित कुल 18527 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए डीपीआई प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट के अलावा प्रोविजन वेटिंग लिस्ट भी जारी कर चुका है। जनरनल के लिए फीस 200 रुपए और रिजर्व के लिए 150 फीस देना होगी। जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है उन्हें अपनी डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवाना जरूरी है। जिनके द्वारा आय आधारित आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) का लाभ लिया है, उन्हें अपडेटेड वित्तीय वषज़् का आय प्रमाणपत्र बनवा जरूरी है। अधिकारियों को ईमेल पर अपना आवेदन भेज सकते हैं।

5 लाख से अधिक ने दी थी परीक्षा:

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए करीब 8 लाख कैंडिडेट्स ने फार्म भरे थे। इनमें से 5,89,150 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट भी 8 अगस्त को जारी किया गया था।

Tags

Next Story