Dr.Vinod Batham video : नशे में धुत सरकारी अस्पताल का डॉक्टर, किया जमकर हंगामा, वीडियो वायरल

Dr.Vinod Batham video : नशे में धुत सरकारी अस्पताल का डॉक्टर, किया जमकर हंगामा, वीडियो वायरल
X
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल से नशे में धुत एक डॉक्टर का हंगामा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नशे में चूर डॉक्टर अस्पताल के स्टॉफ और सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है।

Dr.Vinod Batham video : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल से नशे में धुत एक डॉक्टर का हंगामा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नशे में चूर डॉक्टर अस्पताल के स्टॉफ और सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मुरार के जिला अस्पताल में चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर विनोद कुमार बाथम ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। डॉक्टर ने नशे में धुत होकर अस्पताल के स्टॉफ से बदसलूकी की। डॉक्टर विनोद बाथम ने इतनी शराब पी रखी थी की वह ठीक ढंग से चल भी नहीं पा रहा था। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे वह सिक्योरिटी गार्ड से झूमाझटकी कर रहा है।

कहते है डॉक्टर को भगवान का स्वरूप माना जाता है, डॉक्टर मरीज को शराब का सेवन करने से माना करते है, लेकिन अगर डॉक्टर ही शराब पीकर इस तरह का कृत्य करेंगे तो मरीजों का क्या होगा। डॉक्टर विनोद बाथम के इस कारनामो को लेकर स्वास्थ्या विभाग की धज्जियां उड़ गई है।

Tags

Next Story