ujjain news; महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खबर, गर्भगृह में प्रवेश को लेकर ड्रेस कोड लागू, आरती में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

ujjain news; महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खबर, गर्भगृह में प्रवेश को लेकर ड्रेस कोड लागू, आरती में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश
X

उज्जैन; महाकाल की नगरी उज्जैन में अक्सर महादेव के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु का तांता लगा रहता है। देश विदेश से हर दिन लाखों की संख्या में भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते है। जिसको देखते हुए मंदिर समिति द्वारा दर्शन के लिए गुइडे लाइन भी जारी की गई है। इसके साथ ही ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। जिसके तहत अब गर्भगृह प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं को धोती कुर्ता और साड़ी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

श्रद्धालुओं को धोती कुर्ता और साड़ी पहनना हुआ अनिवार्य

बता दें कि 15 सितंबर को महाकाल लोक के कंट्रोल रूम में मदिर प्रबंध समिति की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में उज्जैन के कलेक्टर भी शामिल हुए थे। जिन्होंने गर्भगृह में प्रवेश को लेकर इस फैसले में समर्थन दिया। इस बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह प्रवेश पर चर्चा कर गर्भगृह शीघ्र खोलने पर सहमति जताई गई।साथ ही गर्भ गृह प्रवेश प्रारम्भ होने के पूर्व ड्रेस कोड लागू करने पर विचार किया गया। जिसमें पुरुषों को धोती कुर्ता व सोला एवं महिलाओं को साड़ी पहनकर ही गर्भ ग्रह में प्रवेश दिया जाएगा।

उज्जैनवासियों को भस्म आरती में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

इसके साथ ही इस बैठक में यह भी तय किया गया कि उज्जैनवासियों को मंगलवार को भस्म आरती में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसमें भक्तों की क्षमता 300 से 400 के बीच रखी जाएगी। बता दें कि सावन माह शुरू होने के बाद से 2 माह से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। जिसे जल्द खोलने को लेकर यह बैठक की गई थी।

बैठक में यह लोग थे शामिल

बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, महापौर मुकेश टटवाल, विनीत गिरी- महंत महानिर्वाणी अखाडा, पुजारी प्रदीप गुरु, राजेन्द्र शर्मा (गुरू), राम शर्मा- अशासकीय सदस्य श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति,अनुकूल जैन- अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, आशीष पाठक- सी.ई.ओ.स्मार्ट सिटी, संदीप सोनी प्रशासन आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story