BHIND NEWS: वर्दी का रौब, लाचार युवक को सड़क पर घसीटती रही दबंग पुलिस, जड़े थप्पड़... वीडियो वायरल

BHIND NEWS: वर्दी का रौब, लाचार युवक को सड़क पर घसीटती रही दबंग पुलिस, जड़े थप्पड़... वीडियो वायरल
X
भिंड के शहर के बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बाइक सवारों को रोका गया था। ट्रैफिक पुलिस के रोके जाने पर चार युवकों ने आरक्षक के साथ अभद्रता कर दी। इससे गुस्साए आरक्षक ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

एडिट संजीत धुर्वे

(bhind news) भिंड। भिंड शहर के बस स्टैंड के पास (traffic police bhind news today) ट्रैफिक पुलिस की दबंगई से लोग डरे हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस एक युवक को जबरदस्ती पकड़कर रोड पर खींचकर बीच रोड से दूसरी तरफ ले जा रहा है। (viral video) युवक बेचारा लाचार और बेबस दिखाई दे रहा है। ट्रैफिक पुलिस की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो पर लोग (bhind news)कड़ी आपत्ति दर्ज कर ट्रैफिक पुलिस के प्रति आक्रोश जता रहे हैं।

गुस्साए आरक्षक ने युवक को जड़े थप्पड़

जानकारी के अनुसार भिंड के शहर के बस स्टैंड पर (bhind news) ट्रैफिक पुलिस के द्वारा (traffic police bhind news today) बाइक सवारों को रोका गया था। (viral video) ट्रैफिक पुलिस के रोके जाने पर चार युवकों ने आरक्षक के साथ अभद्रता कर दी। इससे गुस्साए आरक्षक ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया।(traffic police bhind news today) इसके बाद दबंग पुलिस ने एक युवक की कॉलर पकड़कर उसे रोड के एक छोर से दूसरे छोर पर खड़ा पुलिस वाहन के पास लेकर गया। इस बीच रोड भी तेजी से चल रहा था। हालांकि काई घटना नहीं हुई।

पुलिस वाहन में बैठाने का प्रयास, काटा चालान

जानकारी के अनुसार युवक की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पिटाई (bhind news) और दबंगई से (viral video) कॉलर पकड़कर(traffic police bhind news today) बीच रोड से ले जाने के बाद युवक को पुलिस वाहन में बैठाने का प्रयास किया गया। इसके बाद युवक का चालान काटा गया। पुलिस की इस करतूत और युवक के साथ मारपीट, व बीच रोड पर दबंगई का (viral video) वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। (traffic police bhind news today) इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर ट्रैफिक पुलिस के इस व्यवहार के लिए कोस रहे हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया में कड़ी प्रतिक्रिया लोगों की आ रही है।

Tags

Next Story