mp news: सड़कों पर तेज आवाज के साइलेंसर लगाकर चलना दो पहिया वाहन चालकों पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

mp news: सड़कों पर तेज आवाज के साइलेंसर लगाकर चलना दो पहिया वाहन चालकों पड़ा महंगा, लगा जुर्माना
X
सड़कों पर तेज आवाज (laud sound) के साइलेंसर (sailencer) लगाकर चलने वाले दो पहिया वाहनों (bikes) पर जुर्माने (fine) की कार्यवाही की गई है। बुलेट (bulete) सहित दो पहिया वहानों में पटाखे और गोली की आवाज निकालने वाले साइलेंसर पर यातायात पुलिस जुर्माने की कार्यवाही कर रही है।

mp news: डिण्डोरी। सड़कों पर तेज आवाज (laud sound) के साइलेंसर (sailencer) लगाकर चलने वाले दो पहिया वाहनों (bikes) पर जुर्माने (fine) की कार्यवाही की गई है। बुलेट (bulete) सहित दो पहिया वहानों में पटाखे और गोली की आवाज निकालने वाले साइलेंसर पर यातायात पुलिस जुर्माने की कार्यवाही कर रही है। डिंडोरी ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह की अगुवाई में शहर के अंदर उत्कृष्ट विद्यालय के सामने मुख्य मार्ग में चेकिंग लगाकर अपनी शान को बढ़ावा देने के लिए फट-फट की आवाज के साथ सड़को पर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों के चालान काटे गए , इसके साथ ही चेकिंग दौरान अवैध बिना परमिट वाले ऑटो, तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चालकों, नो एंट्री ,हेलमेट, फिटनेस सहित गलतियों पर भी यातायात के तहत धाराओ में चालान काटे गये।

वाहन सुधारक एवं पार्ट्स विक्रेताओं को भी दी गई चेतावनी

डिण्डोरी में यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 बिना परमिट ऑटो, 03 तेज आवाज के साइलेंसर वाले दो पहिया वाहन चालकों, 01 नो एंट्री वाहन सहित 28 वाहनों पर पर कार्यवाही करते हुए करीब 40 हजार रुपये समन शुल्क का चालान काटा। पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर में पिछले कई दिनों से तेज आवाज के सायलेंसर लगाकर कुछ लोग आवारागर्दी करते हुए धमाचौकड़ी करते हुए लोगों को परेशान कर रहे हैं। जानकारी को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग द्वारा ऐसे लोगों पर सिकंजा कसा जा रहा है,साथ ही वाहन सुधारक एवं पार्ट्स विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई की यदि नकली कम्पनी तथा मॉडिफाई सायलेंसर की बिक्री करते पाये जाने पर उनपर भी कार्यवाही की जायेगी।

Tags

Next Story