लोगों की शिकायत पर 24 घंटे के अंदर बीयर बार पर चली जेसीबी

लोगों की  शिकायत पर 24 घंटे के अंदर बीयर बार पर चली जेसीबी
X
मध्यप्रदेश में नई शराब नीति आने के बाद आहतों को बंद कर दिया है। अगर अब कोई बहार शराब पीते पकड़ता है तो प्रशासन उनके खिलाफ एक्शन मोड़ में नजर आती है। इतनी सख्ती होने के बावजूद कटारा हिल्स की रजत गोल्डन कॉलोनी में सरकारी जमीन पर खुले आम बीयर बार चल रहा था।

भोपाल। मध्यप्रदेश में नई शराब नीति आने के बाद आहतों को बंद कर दिया है। अगर अब कोई बहार शराब पीते पकड़ता है तो प्रशासन उनके खिलाफ एक्शन मोड़ में नजर आती है। इतनी सख्ती होने के बावजूद कटारा हिल्स की रजत गोल्डन कॉलोनी में सरकारी जमीन पर खुले आम बीयर बार चल रहा था। जिसके चलते आस-पास के रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा था। रहवासियों ने इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर से शिकायत के 24 घंटे के अंदर यह कार्रवाई की गई। लोगों ने बीयर बार नहीं हटने पर बच्चे-बुजुर्गों के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी तक दे दी थी ।

वार्ड-85 स्थित रजत गोल्डन कॉलोनी का है जहां पर मेन गेट के बाहर कुछ दिनों से बीयर बार का अवैध संचालन किया जा रहा था। सरकरी जमीन पर यह वीयर बार चल रहा था। इस कारण रहवासी खासे परेशान हैं, क्योंकि शराब पीने वालों की सुबह से देर रात तक भीड़ लगी रहती है। शाम को गाड़ियों की वजह से जाम लगता है। सरकारी जगह पर बांस की टटि्या लगाकर बीयर बार में आने वालों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही है।


Tags

Next Story