नशीली दवा के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 लाख से ज्यादा का माल बरामद

नशीली दवा के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 लाख से ज्यादा का माल बरामद
X
पूरे देश में इन दिनों ड्रग्स से संबंधित गतिविधियां सुर्खियों में है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सतना जिले में भी एक कार्रवाई हुई है। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। पुलिस ने नशीली कफ सिरप कोरेक्स की सप्लाई करने वाले एक इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 3 लाख 20 हजार रुपए का माल मिला है। साथ ही एक कार और लोडर गाड़ी भी जप्त की गई है। गिरोह द्वारा नशीली कप सीरप की खरीदी आगरा, ग्वालियर, जबलपुर से की जाती थी एवं इसकी बिक्री रीवा एवं शहडोल संभाग के अलग अलग स्थानों पर की जाती थी। आरोपियो के बैंक खातों को बंद करा दिया गया है और सभी खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दीपेन्द्र पाण्डेय एवं कुलदीप त्रिपाठी नामक तस्कर अपने दो वाहनों मे नशीली दवाइयां लोडकर सतना से गुजर रहे है। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए दो वाहन जो आगे पीछे चल रहे थे रोककर पकडा गया। इसके साथ ही चार आरोपी दीपेन्द्र पाण्डेय उर्फ राहुल, बाबा उर्फ बृजेश सिंह पटेल, शुभम गुप्ता और कुलदीप त्रिपाठी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जप्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मे 16 पेटी नशीली दवाई मिली। जिसकी मार्केट वैल्यू साडे साढे तीन लाख रुपए बताई जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

Tags

Next Story