नशे में धुत्त वनरक्षक का वीडियो वायरल, नाबालिग के साथ गाली-गलौज और केस बनाने की धमकी

रायसेन। रायसेन जिले में एक वनरक्षक का शराब के नशे में धुत्त होकर गाली-गलौज करते हुए वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वन रक्षक नाबालिग लड़के से गंदी-गंदी गालियां और अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहा है। वनरक्षक का नाम राहुल श्रीवास्तव बताया जा रहा है। डीएफओ राजेश खरे ने मामले की जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी मिली है कि मां-बाप के एक्सीडेंट में घायल होने के बाद पीड़ित नाबालिग परिवार के भरण पोषण के लिए गुमटी लगाकर चाय की दुकान चलाता है। उसी नाबालिग के साथ वनरक्षक ने गाली-गलौज करते हुए केस बनाने की धमकी दी है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी रायसेन जिले में आईएनएच न्यूज द्वारा वनकर्मियो की खुलेआम सड़क पर शराब खोरी की खबर दिखाई थी, जिसके बाद डीएफओ ने शराबखोरी करने वाले वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
उसके बाद यह नई घटना सामने आई है। इस मामले में भी डीएफओ ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS