drunk teacher : शराब के नशे में धुत शिक्षक पहुंचा स्कूल, क्लास रूम में किया ऐसा कांड की मचा बवाल, लोगों ने बनाए वीडियो

दमोह : मध्यप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार कोई तरह की योजनाएं शुरू कर रही है। ताकि बच्चों की बेहतर से बेहतर शिक्षा मिल सके। इसी कड़ी में प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को भी वही सुविधा दी जा सके। जिससे बच्चे आगे जाकर अपनी नाम और पहचान बना सके। लेकिन प्रशासन सरकार की कोशिशों की धज्जिया उड़ाते नजर आ रही है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे मध्यप्रदेश में खराब होती शिक्षा व्यवस्था की वजह साफ़ नजर आ रही है।
क्लासरूम में टीचर ने किया पेशाब
इन दिनों दमोह जिले के सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे स्कूल शिक्षक भरी दोपहरी में शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंच और सो गया। शिक्षक नशे में इतना चूर था कि उसे पेशाबघर तक जाने की भी हिम्मत नहीं हुई और उसने वही पेशाब कर दिया। जिसके बाद वह मौजूद लोगों ने शिक्षक की इस हरकत का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग टीचर पर कार्रवाई की बात कहने लगे।
मामले को कलेक्टर ने लिया संज्ञान में
मामला नैनपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला मानेगांव का है। जहां पदस्थ शिक्षक प्यारेलाल बैगा शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। वह शराब के नशे में इतना धुत था कि क्लास रूम में ही पेशाब कर दिया। साथ ही छात्रों के साथ भी अभद्रता की। उसकी हरकतों से परेशान होकर अन्य टीचरों ने उसे बाहर एक पेड़ के नीचे सुला दिया। शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी जागृति श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक द्वारा की गई हरकत के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से अवगत कराया गया है। वहीं कलेक्टर ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मामले को कलेक्टर ने लिया संज्ञान में
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब टीचर शराब के नशे में स्कूल पहुंचे हो। इसके पहले भी मध्य प्रदेश के कई जिलों से इस तरह की घटना सामने आई है। इस वीडियो के वायरल होने की वजह से लोग प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। हाल ही में 10वी और 12वी कक्षा का परिणाम जारी हुआ था। जो कि कुछ खास नहीं था। बच्चों को सही रास्ता दिखाने वाले शिक्षक अगर खुद ही रास्ता भटक जाए तो वह बच्चों को क्या ज्ञान देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS