एडमिशन लेने वालों के लिए एक और मौका, फिर शुरू हो रहे हैं प्रवेश

भोपाल। एमबीए और इंजीनियरिंगएमबीए और इंजीनियरिंग की खाली सीटों को भरने के लिए डीटीई फिर से सीएलसी करेगा। प्रदेश के 145 काॅलेजों की रिक्त 22 हजार 724 सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए 20 नवंबर से पंजीयन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद काॅलेज 27 से 30 नवंबर तक विद्यार्थियों की उपस्थिति पर ही प्रवेश दे पाएंगे। विभाग इसके अलावा एमबीए की दस हजार, फार्मेसी, एमसीए, एमटेक, एमफार्मा, पालीटेक्निक एक दर्जन कोर्स में सीएलसी के माध्यम से ही प्रवेश देगा। ये निर्णय एआईसीटीई द्वारा 30 नवंबर तक प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद तकनीकी शिक्षा सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता ने सभी कोर्स की रिक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिये एक और सीएलसी कराने अनुमति दी है।
तकनीकी शिक्षा विभाग के करीब 500 निजी, सरकारी और आटोनोमश शैक्षणिक संस्थान हैं। दो राउंड की काउंसलिंग और सीएलसी के बाद विभाग दो लाख सीटों में से एक लाख 21 हजार प्रवेश करा सका है। विभाग अपनी रिक्त समस्त सीटों पर सीएलसी से प्रवेश कराने के लिये बीस नवंबर से पंजीयन शुरू करेगा। सीएलसी में सिर्फ पंजीकृत विद्यार्थी ही 27 से तीस नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। इसमें सबसे ज्यादा 21 हजार सीटें इंजीनियरिंग में रिक्त बनी हुई हैं। हालांकि कई कालेज सीएलसी के पक्ष में नहीं हैं। क्योंकि उन्हें भय है कि काउंसलिंग शुरू होने से विद्यार्थी प्रवेश निरस्त कराकर दूसरे अच्छे कालेज और ब्रांच में प्रवेश ले सकते हैं। क्योंकि अभी भी कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में (सीएसई) में करीब ढाई हजार सीटें रिक्त हैं। अंतिम सीएलसी में भी उक्त सीटें भी भर सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS