mp damoh girls hostel : छात्रावास से एक साथ कई लड़कियों के गुमशुदा होने की सूचना से प्रशासन के फूले पैर, वॉयरल वीडियो से जोडी जा रही कडियां

दमोह। दमोह जिले में एक महिला छात्रावास (hostel) से एक साथ 16 लड़कियों (girls) की गुमशुदगी की सूचना (information) से प्रशासन (administration) के हाथपांव फूल गए हैं। जिले के पथरिया (pathariya) क्षेत्र में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से छात्राओं की गुमशुदगी की सूचना सामने आई है। गुमशुदा छात्राओं के बारे में पुलिस तहकीकात करने में जुट गई है।
मामला संज्ञान में आते ही पूर्व वार्डन आरोपों के घेर में है। छात्राओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट हॉस्टल की सहायक वार्ड ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि छात्रावास से कुछ छात्राओं के नहाते समय के वीडियो वॉयरल किये गये हैं। यह वीडियो किसने बनाये और वॉयरल किये पुलिस इस मामले में भी तथ्यात्मक जानकारी जुटा रही है।
संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर
मामले की शिकायत के बाद पुलिस की प्राथमिकता है कि गुमशुदा छात्राओं को सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाया जाये। वहीं वॉयरल वीडियो को लेकर भी पुलिस कडियां जोड़ने में जुटी है जिससे कि आरोपियों तक जल्द ही पहुंचा जा सके।
हालांकि इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि पूर्व वार्डन के अलवा अन्य लोग भी इस घिनौनी करतूत में शामिल हैं। मामले की जानकारी सामने आने के बाद हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने पुलिस जिला अधीक्षक के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में हॉस्टल के रसोईये की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है जिससे पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS