mp patwari exam : हाथों के न होने और पैर से लिखकर परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी का सम्मान, मदद करने वाले अध्यापक की सराहना

mp patwari exam : हाथों के न होने और पैर से लिखकर परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी का सम्मान, मदद करने वाले अध्यापक की सराहना
X
बिना हाथ के पैरों से लिखकर विकलांग कोटे से पटवारी परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी अमीन मंसूरी से ऑल इंडिया (रजि) जमीअतुल मंसूर मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी जाहिद मंसूरी और उनकी पूरी टीम के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात करते हुए बधाईयॉं और शुभकामानएं दीं।

देवास। बिना हाथ के पैरों से लिखकर (writing) विकलांग (handicraft) कोटे से पटवारी (patwari exam) परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी (candidate) अमीन मंसूरी (ameen mashori) से ऑल इंडिया (रजि) जमीअतुल मंसूर मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी जाहिद मंसूरी और उनकी पूरी टीम के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात करते हुए बधाईयॉं और शुभकामानएं दीं।

ऑल इंडिया (रजि) जमीअतुल मंसूर मध्य प्रदेश के सदस्य शनिवार को भोपाल से देवास जिले के पीपलरावां गांव पहुंचे। जहां सभी सदस्यों ने अभ्यार्थी अमीन मंसूरी का हौंसला अफजाई करते हुए उनकी काबिलियत की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान बड़ी तादाद मे पीपलरावां के हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने आयोजन मे शामिल होकर अमीन को उनके सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना की।



हिन्दु-मुस्लिम समाज रहा एकत्रित

जाहिद मंसूरी से मुलाकात करते हुए जाहिद मंसूरी ने कहा कि जिन्होने अपने दोनो हाथो के न होने के बावजूद भी जिस बुलंद हौसले के साथ, पैरो से लिख कर पटवारी की परीक्षा मे सफलता हासिल की। जाहिद ने अमीन का होसला अफजाई करते हुए हर संभव मदद की बात कही और उनके परिवार के सभी सदस्यों को मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अध्यापक धर्मेंद्र मेता जिन्होने अमीन मंसूरी को फ्री नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक पढ़ाई में मदद की उनके प्रति आभार प्रकट किया। मुलाकात के इस कार्यक्रम के दौरान मु्ख्य अतिथि पूर्व मंत्री दिलीप सिंह राजपाल, विशेष अतिथि अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नसीम खान, जावर से पार्षद पप्पू मंसूरी हाटपिपलिया से पार्षद हारून मंसूरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Tags

Next Story