कोहरे का असर, मालवा व अमृतसर एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से भोपाल पहुंची

कोहरे का असर, मालवा व अमृतसर एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से भोपाल पहुंची
X
इन दिनों दिल्ली व यूपी में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते ट्रेनों धीमी गति से चलाया जा रहा है। दिल्ली से भोपाल की तरफ से आने वाली ट्रेनें लेट होने लगी है।

भोपाल। इन दिनों दिल्ली व यूपी में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते ट्रेनों धीमी गति से चलाया जा रहा है। दिल्ली से भोपाल की तरफ से आने वाली ट्रेनें लेट होने लगी है। सोमवार को इन रूटों से आने वाली मालवा एक्सप्रेस,भोपाल एक्सप्रेस, शताब्दी श्रेणी की ट्रेनें 30 मिनट से दो घंटे तक की देरी से पहुंची। इसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री सहित स्टेशन पर इंतजार कर रहे मुसाफिर को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह ट्रेनें पहुंची देरी से

12920 मालवा एक्स. 2.20 घंटे

11058 अमृतसर एक्स. 1.16 घंटे

12156 भोपाल एक्स. 0.45 मिनट

20806-आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 0.55 मिनट

12724 तेलंगाना एक्स. 0.36 मिनट

22222- निजामउद्दीन सीएसटी राजधानी 0:50 मिनट

12002 शताब्दी एक्सप्रेस 0 .50 मिनट

12626 - केरला एक्सप्रेस 0.46 मिनट

12622- तमिलनाडु एक्सप्रेस 0.45 मिनट

Tags

Next Story