Bhopal crime : मामूली विवाद के चलते चाचा-भतीजे में घमासान, एक ने जड़ा थप्पड़ तो दूसरे ने उठाई रॉड

भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मामूली कहासुनी के बाद मुंह बोले चाचा भतीजे में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर चाचा ने भतीजे को थप्पड़ मार दिया। इस बात से नाराज भतीजे ने चाचा पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। सिर में राॅड के दो बार हमले होने से चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कान पर जोरदार थप्पड़ लगने से भतीजे को भी चोट आई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसआई राम सजीवन वर्मा ने बताया कि आनंद खटाग्रे (45) पीएनटी कॉलोनी के पास कमला नगर में रहते हैं और पीओपी का काम करते हैं। वे और उनका मुंह बोला भतीजा दीपक इवने साथ काम करते हैं। ठेकेदार ने दीपक को चर्च रोड जहांगीराबाद में कमरा किराए पर दिलाया है। अभी कुछ दिन पहले ही आनंद और दीपक रीवा से स्टूडियो का काम करके लौटे थे। दीपक मंगलवार रात अपने कमरे में था और शराब पीकर आया था। आनंद पीएनटी कॉलोनी से उससे मिलने पहुंचा और दोनों में बातचीत होने लगी। आनंद ने कहा कि तुम्हारी गलती से मेरा मोबाइल गिरा था और तीन हजार रुपए का खर्च हो गया। इसके अलावा कहने लगा कि तुम्हारी आदत ठीक नहीं हैं तुम जेब से पैसे भी चुरा लेते हों। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी बढ़ने पर आनंद खटाग्रे ने दीपक को थप्पड़ मार दिया।
कान से आया खून
थप्पड़ इतना जोरदार था कि दीपक के कान से खून निकलने लगा। गुस्से में आकर दीपक ने पास ही रखी राड से आनंद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर में दो जगह राड लगने से काफी खून बहने लगा था। डर के कारण दीपक ने अपने ठेकेदार को घटना की जानकारी दी। दीपक का मकान मालिक कमल यादव भी कमरे में पहुंच गया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोश पड़े आनंद को बेडशीट में रखकर नीचे उतारा और ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल में समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।
खुद पहुंचा था थाने
घटना के बाद डरा सहमा दीपक पुलिस थाने पहुंचा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे आनंद ने थप्पड़ मारा था। गुस्से में उसने आनंद पर राड से हमला कर दिया। पुलिस ने दीपक के मकान मालिक कमल यादव की शिकायत पर दीपक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बुलेट की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
वहीं कमला नगर इलाके में तेज रफ्तार बुलेट बाइक चालक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक मंजीत सिंह (55) काली मंदिर के पास नया बसेरा में रहते हैं और मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह अपने मोहल्ले में रहने वाले शिवम अहिरवार के साथ बाइक से करोंद जाने के लिए निकले थे। डिपो चौराहे के पास जवाहर चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बुलेट ने उनकी बाइक को टक्कर माद दी, जिससे दोनों लोग बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बुलेट चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बिड़ला मंदिर के सामने डंपर ने मारी ऑटो को टक्कर
अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित बिड़ला मंदिर के पास तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो क्षत्रिग्रस्त हो गया, वहीं ऑटो चालक समेत उसमें बैठी महिला को चोट आई है। दोनों को जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया था, वहां डॉक्टर ने इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी, जबकि डंपर को जब्त कर लिया है। पुलिस डंपर चालक पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद परवेज (34) सब्जी मंडी के पास भीमनगर में रहता है और सवारी ऑटो चलाता है। मंगलवार दोपहर करीब सवा 12 बजे वह सवारी लोकर रोशनपुरा से वल्लभ भवन की तरफ जा रहा था। बिड़ला मंदिर के सामने नगर निगम के पंप हाउस की तरफ से आ रहे डंपर ने उसके ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे चालक परवेज और ऑटो में बैठी सवारी पूजा अहिरवार को चोट आई। टक्कर लगने से ऑटो को काफी नुकसान हुआ। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS