पंच कल्याणक महोत्सव के चलते भोपाल से जाने वाली आठ ट्रेनें पथरिया स्टेशन पर हाल्ट लेकर चलेगी

भोपाल। राजधानी सहित भोपाल संभाग के आस-पास रहने वाले जैन समाज के लोगों को अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे ने जैन समाज की सुविधा को ध्यान में रखते हुए,दमोह के पथरिया स्थित विरागोदह तीर्थ क्षेत्र में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान पंच कल्याणक महोत्सव को लेकर आठ ट्रेनों को हाल्ट देने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें पथरिया स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव लेकर चलेंगी। रेल प्रशासन ने 10 फरवरी तक इन आठ ट्रेनों को पथरिया पर ठहराव देने का फैसला लिया है। इससे भोपाल सहित देशभर के श्रद्धालु सुविधा हो सकेगी। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि रेलवे ने जैन समाज के श्रध्दालुओं को ध्यान में रखते हुए आठ ट्रेनों का हाल्ट पथरिया स्टेशन पर देने का निर्णय लिया है। इससे भोपाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से जाने वाले श्रध्दालु आचार्य और मुनियों के प्रवचनों का लाभ ले सकें।
यह ट्रेनें लेगी हाल्ट
- ट्रेन 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस मध्य रात्रि 02.38 पर पथरिया पहुंचेगी और दो मिनट का हाल्ट लेकर 2.40 पर प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन 12186 रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस रात 12.23 पर स्टेशन पहुंचेगी और 12.25 पर चलेगी।
- ट्रेन 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 10 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 8.13 पर पथरिया पहुंचेगी और दो मिनट का हाल्ट लेकर 8.15 पर चलेगी। ट्रेन 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस मध्यरात्रि 2.28 पर पहुंचेगी और 2.30 पर यहां से चलेगी।
- ट्रेन 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस सुबह 8.33 पर पथरिया पहुंचेगी और 8:35 पर चलेगी। ट्रेन 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस दोपहर 2.38 पर पथरिया पहुंचेगी और 2.40 पर प्रस्थान करेगी।
- इसके अतिरिक्त भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस को भी दोनों ओर से पथरिया स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस मध्यरात्रि 12.13 पर पथरिया स्टेशन पहुंचेगी और 12.15 पर चलेगी। इसी तरह ट्रेन 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस मध्यरात्रि 1.38 पर पहुंचेगी और 1.40 पर प्रस्थान करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS