सिग्नल व इंटरलाकिंग कार्य के चलते नांदेड़ एक्सप्रेस सहित करीब छह ट्रेनों को डेढ़ घंटे तो आउटर पर रोका,यात्री हुए परेशान

सिग्नल व इंटरलाकिंग कार्य के चलते नांदेड़ एक्सप्रेस सहित करीब छह ट्रेनों को डेढ़ घंटे तो आउटर पर रोका,यात्री हुए परेशान
X

भोपाल। शोलाका से रुंधी खंड में स्वचालित सिग्नल व नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते शुक्रवार को दिल्ली की ओर जाने वाली करीब छह ट्रेनों को बीना-ग्वालियर सेक्शन के बीच में करीब डेढ़ घंटे तक रोका गया। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार गाड़ी नं. 12715 नांदेड अमृतसर को 85 मिनट होडल स्टेशन, गाड़ी 22633 त्रिवेंद्रपुरम- निजामुद्दीन को 65 मिनट होडल स्टेशन, गाड़ी 12625 त्रिवेंद्रपुरम-नई दिल्ली को 65 मिनट तक कोसीकलां स्टेशन, 12617 एनार्कुलम निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस को 55 मिनट तक छाता स्टेशन, गाड़ी 12903 मुंबई सेंट्रल - अमृतसर एक्सप्रेस को 15 मिनट तक छाता स्टेशन पर रोका जाएगा। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। तो वहीं कई ट्रेनें कोहरे की वजह से भी लेट हो गई।

Tags

Next Story