कुबेश्वरधाम जाने व आने वाले भक्तों की वजह से भोपाल व आरकेएमपी स्टेशन पर बड़ी भीड़,फैली अव्यवस्था

भोपाल। सीहोर कुबेश्वरधाम में चल रही शिवमहापुराण व रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा आदि प्रदेशों से लेकर नेपाल तक से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। यह भक्त विभिन्न ट्रेनों से भोपाल व रानीकमलापति व संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर पहुंच रहे है। तो वहीं सिहोर से आने वाले यात्री भी वापसी के लिए स्टेशन पर आ रहे है। इसके चलते शुक्रवार को इन स्टेशनों पर अचानक से लाखों की संख्या में यात्री पहुंच गए। जिससे स्टेशनों की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई। यात्रियों की पाने के पानी से लेकर टिकट लेने आदि के लिए परेशान होना पड़ा। तो वहीं टायलेटों का पानी तक खत्म हो गया। इसके चलते कुछ यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। तो वहीं कुछ अपनी शिकायत लेकर डिप्टी एसएस के पास पहुंच गए। इस बात की सूचना जैसे ही भोपाल मंडल के अला-अधिकारी तक पहुंची। तो वहीं स्टेशन पर निरीक्षण करने व व्यवस्थाओं को ठीक करने में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद पानी आदि की व्यवस्था ठीक हो सकी।
स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं
भोपाल स्टेशन के एक नंबर सहित अन्य प्लेटफार्म पर यात्री ही यात्री नजर आ रहे थे। दरअसल सीहोर कुबेश्वरधाम जाने व आने वाले यात्रियों के एक साथ स्टेशन पर पहुंचने से यह व्यवस्था बिगड़ गई। एकाएक यात्री दवाब बढ़ गया। कई यात्रियों की ट्रेन एक दो दिन बाद होने के बाद भी उन्होंने यहीं पर डेरा डाल दिया। जिससे हालत बिगड़ गए। कई यात्री पहले की टिकट कैसिंल कराने कर नई डेढ में टिकट बुक कराने पहुंचने से टिकट काउंटर पर भी भीड़ बढ़ गई। इसके चलते यहां पर अव्यवस्था के हालत बन गए। इसके चलते सिहोर जाने वाले यात्रियों के साथ अन्य सामान्य यात्री भी परेशान होते रहे।
टायलेट का पानी खत्म हो गया था
सीहोर कुबेश्वरधाम में चल रही शिवमहापुराण कथा में शामिल होने के बाद वापिस जाने शुक्रवार हरियाणा झज्जर की रहने वाली निशा शर्मा ट्रेन के लिए भोपाल स्टेशन पहुंची। तो यहां पर खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। निशा शर्मा ने बताया कि पीने के पानी सहित टायलेट तक में पानी खत्म हो गया था। जिससे खासी परेशानी हुई। साथ ही रेलवे की ओर से बड़ी संख्या में यात्रियों को देखते हुए टिकट के लिए कोई विशेष काउंटर शुरू नहीं किए गए। जिससे घटों तक लाइन में लगने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रेलवे पटरी पार कर सवार होते रहे रेल यात्री
भोपाल स्टेशन पर बड़ी संख्या यात्री ट्रेन के आते ही पटरी पार कर ट्रेन की दूसरी ओर से सवार होते नजर आए। जिससे कभी कोई हादसा हो सकता था। इस सबके लिए आरपीएफ-जीआरपी को व्यवस्था बनाने के लिए खासा परेशान होना पड़ा।
पानी से लेकर बैठने तक के लिए यात्री होते रहे परेशान
इस महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आने वाले भक्तों की अधिक भीड़ देखकर रेलवे अधिकारियों द्वारा एक विशेष एक पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। यह ट्रेन भोपाल से सीहोर, बैरागढ़ और अन्य छोटे- छोटे स्टेशन पर जाएगी। यह ट्रेन दिन भर में चार फेरे करेगी। तो वहीं भोपाल स्टेशन पर पीने से लेकर टायलेटों में पानी खत्म होने की सूचना पर एडीआरएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। इसके बाद यहां पर पानी सहित अन्य व्यवस्था कराई गई।
डीआरएम बैरागढ़ तो एडीआरएम भोपाल स्टेशन पहुंचे
राजधानी भोपाल में लाखों की संख्या में ट्रेनों से श्रद्धालु पहुंच रहे है। कई लोगों ने बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर भी डेरा जमाए हुए है। इन श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो रेलवे स्टेशन पर इसे लेकर डीआरएम बैरागढ़ पहुंचे। व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन मास्टर को यात्रियों के लिए पर्याप्त पानी, बैठने की उचित व्यवस्था, साफ- सफाई और आरपीएफ बल पर्याप्त संख्या में रखने के निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS