प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में किया व्यापक बदलाव

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल आएंगे। इस दौरान राजधानी के ट्रैफिक में बदलाव किया गया। नए शहर के कई रास्तों को पूरी तरह से बंद किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने उनके दौरे को लेकर ट्रैफिक डावर्सन प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यकतानुसार मंगलवार सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक एवं बोर्ड आफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले अन्य वाहन यात्री प्लेटफार्म नम्बर-1 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल प्लेटफार्म नम्बर-5 से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।
कार्यक्रम में आने वाले पासधारी यहां से जा सकेंगे
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पासधारी वाहन सुबह 8 बजे तक आरपीएफ परिसर से प्रवेश कर स्टेशन कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकेंगे। इनके वाहन पुराना आरटीओ कार्यालय एवं मानसरोवर काफप्लेक्स के सामने पार्क किये जा सकेंगे।
इस दौरान यह रहेगा वैकल्पिक मार्ग
बागसेवनिया, बावड़िया कलां ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
मिसरोद थाना चौराहा से सलैया गांव होते के लिए बावड़िया कलां की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं।
कोलार तिराहा, मंदाकनी चौराहा, गोल जोड़ 11 मिल ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
इन मार्गों का उपयाग कर असुविधाओं से बचा जा सकता है।
लाल परेड मैदान पर कार्यक्रम के दौरान सुबह 8 से लेकर दोपहर 2 बजे तक
अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी। सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक मालवाहक, भारी, व्यावसायिक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS