BHOPAL NEWS; देर रात डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर एक युवक की मौत, जांच जारी

BHOPAL NEWS; देर रात डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर एक युवक की मौत, जांच जारी
X
मध्यप्रदेश के भोपाल में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां देर रात एक डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मर दी। जिसकी वजह से मौके पर एक युवक की मौत हो गई। तो वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

भोपाल ; मध्यप्रदेश के भोपाल में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां देर रात एक डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मर दी। जिसकी वजह से मौके पर एक युवक की मौत हो गई। तो वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तो वही घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर फरार डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

भोपाल के 11 मील बायपास रोड पर हुआ हादसा

बता दें कि ये हादसा भोपाल के 11 मील बायपास रोड पर हुई। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे 37 वर्षीय संजू नाथ जो कि सीहोर का रहने वाला था। वह अपने दोस्त सतीश गंभीर के साथ बाइक से भोपाल से श्यामपुर की ओर जा रहा था। तभी 11 मील बायपास रोड पर उनकी बाइक को सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से संजू की मौके पर मौत हो गई। तो वही हादसे में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फ़िलहाल कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story