साइकल यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्कूल का निरीक्षण, छात्रों को पढ़ाया

साइकल यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्कूल का निरीक्षण, छात्रों को पढ़ाया
X
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र की साइकल यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी कर रहे हैं। इसी के तहत आज उन्होंने एक स्कूल का निरीक्षण किया और छात्राें को पढ़ाया भी।

भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र की साइकल यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी कर रहे हैं। इसी के तहत आज उन्होंने एक स्कूल का निरीक्षण किया और छात्राें को पढ़ाया भी। गिरीश गौतम गुरुवार को अपनी जनसंपर्क साइकिल यात्रा के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खटखरी संकुल केन्द्र-नईगढी पहुंचे और स्कूल की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने इस दौरान कक्षा-6 एवं 7 वी की छात्राओं काे पढ़ाया भी। गौतम ने छात्रों से कुछ सवाल पूछकर उनके ज्ञान का परीक्षण भी किया। छात्रों ने उनके ज्यादातर सवालों के सही जवाब दिए।

गौतम इसके बाद शासकीय उचित मूल्य सेवा सहकारी समिति जाेराैट का औचक निरीक्षण कर भंडार तथा वितरण की व्यवस्था देखी । उन्होंने कल खेत में मजदूरों के साथ फसल भी काटी थी और किसानों, मजदूराें की समस्याएं सुनी थीं। गौतम ने खेत में ही ग्रामीणों के साथ खाना भी खाया था।

Tags

Next Story