शादी के दौरान दूल्हे ने किया कुछ ऐसा की नगर निगम ने ठोका जुर्माना, जमकर लगाई फटकार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

ग्वालियर : शादी को लेकर हर किसी के अलग अलग सपने होते है। जिन्हे वो अपनी शादी में पूरी करना चाहता है। चाहे वो मेकअप हो कपडे हो या फिर अच्छा खाना। इन सभी चीज़ो को लेकर दूल्हा दुल्हन जमकर तैयारियां करते है। ताकि उनके परिचित और दोस्त उनकी शादी को हमेशा याद रखे। ऐसा ही कुछ किया मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक युवक ने जिसने अपनी शादी के दौरान ऐसा कुछ किया जिसके चलते नगर निगम की टीम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं बल्कि दूल्हे पर 1000 रूपए का जुर्माना भी ठोक दिया।
दूल्हे पर नगर निगम की टीम ने लगाया जुर्माना
दरअसल ,कंपू क्षेत्र के गणेश मंदिर में बीती रात दिलीप शाक्य नाम के दूल्हे की शादी समारोह का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में बड़ी तादाद में परिजन शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां पर जमकर नाच गाने के साथ खाना पीना हुआ। समारोह के खत्म होने के बाद शादी में काफी सारा खाना बचा हुआ था। जिसे परिजनों ने खुले सड़क पर फेंक दिया । जिसके बाद जब सुबह नगर निगम की स्वास्थ्य टीम निरीक्षण पर निकली तो उनकी नजर गणेश मंदिर के बाहर फैले हुए खाने पर पड़ी, जब टीम ने उनसे पूछताछ की तो दूल्हा दिलीप शाक्य भी बाहर आ गया। काफी देर तक दूल्हा और उनके परिवार के लोग नगर निगम की टीम के साथ बहस किए, लेकिन खुले में खाना फेंकने के चलते नगर निगम की टीम ने दूल्हे पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए पैसे वसूल लिए। साथ ही सख्त निर्देश भी दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS