कब्जा हटाने के दौरान पति-पत्नी ने खाया जहर, प्रशासनिक अमले के होश फाख्ता

कब्जा हटाने के दौरान पति-पत्नी ने खाया जहर, प्रशासनिक अमले के होश फाख्ता
X
महिला पुलिसकर्मियों ने चलाई लाठी, पति- पत्नी अस्पताल में भर्ती। पढ़िए पूरी खबर-

गुना। अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस के होश तब फाख्ता हो गए जब कार्यवाही के दौरान पति-पत्नी ने कचरा मार दवा पी ली। आनन-फानन में दोनों को जिला चिकित्सालय भेज गया। इसके पूर्व अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस को लाठचार्ज भी करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक शहर से सटे ग्राम जगनपुर में एक जमीन पर पारदी परिवार ने कब्जा किया हुआ है। ये जमीन मॉडल कॉलेज के लिए दी गई है लेकिन कब्जा होने के कारण अभी तक कॉलेज की नींव नहीं रखी जा सकी है। पहले भी दो बार उक्त कब्जा हटाया गया, परंतु निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते काम शुरू नहीं हो सका।

मंगलवार को एसडीएम और तहसीलदार निर्मल राठौर के नेतृत्व में अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू ही हुई थी कि मौके पर मोजूद एक दंपत्ति ने अपनी झोपड़ी में रखी कचरा मार दवाई पी ली। प्रशासन कुछ समझ पाता और वहां पहुंच पाता कि इतने में दोनों लोग बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय भेज गया। अभी दोनों का इलाज जारी है।

Tags

Next Story