आईएसबीटी स्थित स्मार्ट सिटी कंपनी के गोदाम में आग लगने से ई बाईक जलीं

आईएसबीटी स्थित स्मार्ट सिटी कंपनी के गोदाम में आग लगने से ई बाईक जलीं
X
भोपालआईएसबीटी स्थित स्मार्ट सिटी कंपनी के गोदाम में आग लगने से ई बाईक जलीं नगर निगम मुख्यालय आईएसबीटी स्थित ईण्बाइक चार्जिंग स्टेशन और स्मार्ट साइकिल के गोडाउन में रविवार सुबह तड़के बड़ा हादसा हो गया।

भोपालआईएसबीटी स्थित स्मार्ट सिटी कंपनी के गोदाम में आग लगने से ई बाईक जलीं नगर निगम मुख्यालय आईएसबीटी स्थित ईण्बाइक चार्जिंग स्टेशन और स्मार्ट साइकिल के गोडाउन में रविवार सुबह तड़के बड़ा हादसा हो गया। चार्जिंग के दौरान रात करीब 2.36 मिनिट पर चार्जिंग में लगी एक ई बाइक में आग लग गई। इसके चपेट में आने से करीब 55 ई बाइक भी जल गईं। इनमें 25 नई ई बाइक भी हैं, लेकिन इनमें बैट्री लगी नहीं थीं, जिससे आग ने विकराल रूप नहीं लिया। वर्ना हादसा और ज्यादा बड़ा हो सकता था। इस घटना के बाद स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने बाइक संचालित करने वाली कंपनी को नोटिस दिया है। पूछा है कि चार्जिंग स्टेशन और गोदाम में आग बुझाने के क्या इंतजाम थे। जबकि जानकारी के अनुसार गोदाम में आगे बुझाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। स्मार्ट सिटी कंपनी के अनुसार नगर निगम से भी आग के कारणों को लेकर ऑडिट करवाया जा रहा है। भोपाल में दो महीने पहले पहले ईण्बाइक की सुविधा शुरू हुई थी। आग का सबसे बड़ा यही था कि आईएसबीटी कैम्पस में ही ई बाइक और चार्टर्ड साइकिल का चार्जिंग स्टेशन और गोडाउन बना है। चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। आग से बड़े नुकसान की आशंका है। रात 2.36 बजे माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकलें रवाना हुई। करीब तीन घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। फायरमैन प्रदीप शर्माए सुमित कुशवाह और राजपाल समेत अमले ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।

सिटी बसें पास में ही खड़ी हैंए हो सकता था बड़ा हादसा

ईण्बाइक और साइकिल के स्टेशनण्गोडाउन में जिस समय आग लगीए तब पास में ही सिटी बसें भी खड़ी थीं। इसलिए चारों ओर दमकलों के जरिए आग बुझाई जाने लगी। ताकि आग ज्यादा न बढ़ सके। आग की पलटें इतनी अधिक थी कि वह काबू में नहीं आ रही थी। मुश्किल से आग बुझाई जा सकी। आग लगने से चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया।

दो महीने पहले 75 बाइक शुरू की थी

करीब दो महीने पहले भोपाल में ईण्बाइक की लॉन्चिंग हुई थी। ब्ड शिवराज सिंह चौहान ईण्बाइक पर भी बैठे थे। ईण्बाइकों को भोपाल में बने 6 स्टेशनों पर खड़ा किया जा रहा था। कुल 75 बाइकें पहली खेप में आई थी।

पीपीटी मोड पर संचालन

पीपीपी मोड पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने ये काम चार्टर्ड कंपनी को दिया है। इसके लिए शहर में 6 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें आईएसबीटीए एमपी नगर जोनण्1ए अटल पथए टीटी नगर स्टेडियमए वन विहार और बोट क्लब शामिल हैं।

ऋऋऋऋऋ

सीधी बात दृ गौरव बेनलए सीईओए मध्य प्रदेश स्मार्ट कंपनी भोपाल

1. प्रश्न. गोदाम में रखीं चार दर्जन से ज्यादा ई बाइक और स्मार्ट साइकिल जलकर कबाड़ होने का कारण क्या रहा

. रात को करीब 2 बजकर 36 मिनिट पर गोदाम में आग लगी है। अभी प्रारंभिक जांच में स्मार्ट कंपनी द्वारा जांच में यह बात सामने आ रही है कि किसी एक बाईक को चार्जिंग में लगाया होगाए जिससे उस बाईक के साथ ही आसपास रखीं बाइक भी जल गईंए लेकिन बाइक पूरी तरह से नहीं जली हैं। क्योंकि सभी में बैट्री नहीं लगी थीं।

2. कितनी बाइक और स्मार्ट साइकिल जली होंगीए जो पूरी तरह से कबाड़ हो गईं

. यहां एक बात समझना होगी कि किसी भी स्मार्ट साइकिल को नुकसान नहीं हुआ है। करीब 35 ई बाइक हैंए जिन्हें नुकसान हुआ हैए इनमें भी बैट्री न होने से काफी बाइक बच गई हैं।

3. घटना का कारण मालुम हुआ कि इतनी बड़ी दुर्घटना के पीछे कारण क्या रहाए क्योंकि आसपास बीसीएलएल की बसें भी खड़ी हुई थीं

. इसकी पूरी जिम्मेदारी उस कंपनी की हैए जिसने ई बाईक और स्मार्ट साइकिल के संचालन का ठेका लिया है। कंपनी ने इसको लेकर नोटिस दे दिया है

4.आग की घटना में कबार्ड हुईं ई बाईक से आखिर स्मार्ट सिटी कंपनी को कितना नुकसान हुआ

. कंपनी द्वारा ई बाइक और स्मार्ट साइकिल का संचालन जनभागीदारी से किया जा रहा हैए जिसमें कंपनी को मुनाफे का दस फीसदी मिलता है। इसके अलावा खरीदीए रखरखाव और संचालन पर आने वाला खर्चा टेंडर लेने वाली कंपनी करती है।

Tags

Next Story