पंद्रह मिनट के लिए 20 रुपए में मिलेगी ई-बाईक, बनाए छह स्टेशन

कोड स्कैन करते ही अनलॉक हो जाएगी ई-बाईक
75 ई-बाईक लांच, छह स्टेशनों से ले सकेंगे बाईक
भोपाल। राजधानी में अब शहर के आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, प्लेटिनम प्लॉजा अटल पथ, टीटी नगर स्टेडियम, वन विहार और बोट क्लब से ई-बाईक ले सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एक स्टेशन से ई-बाईक लेकर दूसरे स्टेशन पर पार्क कर सकेंगे। पहले 15 मिनट के लिए 20 रुपए देना पड़ेंगे। इसके बाद हर मिनट पर एक रुपए चार्ज लगेगा। हर ई-बाइक को जीपीएस के जरिए स्मार्ट सिटी दफ्तर में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा। यदि किसी बाइक की बैटरी डिस्चार्ज होती है तो संचालन कंपनी का स्टाफ मौके पर पहुंचकर बैटरी बदलेगा।
बाईक किराये पर लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से चार्टर्ड बाइक एप डाउनलोड करना पड़ेगा। जिस पर रजिस्ट्रेशन के बाद 100 रुपए की सुरक्षा निधि जमा होगी। इसके बाद यूजिंग चार्ज लगेगा। एक चार्जिंग में एक ई-बाइक 35 किमी की दूरी तय कर सकेगी। ई-बाइक पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करते ही बाइक अनलॉक हो जाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ई-बाइक की लॉन्चिंग स्मार्ट पार्क में की। इसके बाद सभी ई-बाइक एक रैली के रूप में टीटी नगर स्टेडियम ले जाई गई। स्मार्ट पार्क में सीएम चौहान ने ई-बाइक की ओपनिंग की। वे ई-बाइक पर सवार भी हुए। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ गौरव बैनल ने बताया कि इन बाइक के एवज में स्मार्ट सिटी कंपनी ने कोई रकम खर्च नहीं की है। संचालन करने वाली कंपनी कुल आय की 10 फीसदी रकम स्मार्ट सिटी कंपनी को देगी।
ऐसे किराए पर ले सकेंगे ई-बाइक
ई-बाइक को किराये पर लेने के लिए मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक एप डाउनलोड करना होगा। इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद सुरक्षा निधी न्यूनतम 100 रुपए रखनी होगी। एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्केन कर ई-बाइक को किराए पर लिया जा सकता है। पहले 15 मिनट के लिए ई-बाइक का किराया 20 रुपए होगा। इसके बाद प्रति मिनट 1 रुपए की दर से चार्ज लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS